पटनाः बिहार में इस साल के अंत में नीतीश सरकार का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. चुनाव समय पर होंगे या नहीं इसपर असमंजस की स्थिति है लेकिन चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने कहा कि हम चुनाव से संबंधित जितनी  प्रक्रियाएं होती हैं, उन्हें कर रहे हैं. जब भी चुनाव आयोग का निर्णय आएगा उससे पहले हम तैयार रहेंगे.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "हम लोगों का एक इलेक्शन प्लानर होता है, जिसमें इवेंट्स होते है कि कौन इवेंट किस पीरियड पर शुरू करना है और कौन से पीरियड तक खत्म करना है. फिलहाल इन सब गतिविधियों को शुरू करना पड़ेगा.''


श्रनिवास ने कहा, ''चूंकि हम इलेक्शन कमिशन के अधीन काम करते हैं तो जैसे-जैसे इलेक्शन कमीशन निर्णय लेगा चुनाव कराने के संबंध में. विशेष संक्षिप्त पुनःनिरिक्षण के संबंध में, ईवीएम-VVPAT की एफएससी कराने के संबंध में और उनके ट्रांपोर्टेशन के संबंध में...ऐसे में हम लोगों को तैयार रहना चाहिए. इसी संबंध में जिला पदाधिकारी जो डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर हैं उनके साथ हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की और उन्हें जानकारी दी यह गतिविधियां अब हमें शुरू करनी पड़ेंगी.''


कोरोना को लेकर जो डर हैं या परिस्थिति है उसपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनौती तो है ही लेकिन जैसे कि हम लोग सभी जानते हैं कि यह बीमारी ऐसी नहीं है जो आज रहेगी और कल चला जायेगी. हमलोगों को लंबे समय तक इसी से जूझना पड़ेगा. इस वजह से हमारे काम में कोई रुकावट नहीं आ सकती है. इसी बीच हम लोगों को आगे बढ़ना पड़ेगा.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ''हमें सारी तैयारी करनी है. कुछ टेंडर की प्रक्रिया पूरी करनी है. रेडी रहेंगे ताकि इलेक्शन कमीशन से जब आदेश आए कि चुनाव कराना है. स्पेशल समरी रिविजन करवाना है, तो हम जल्द काम शुरू कर सकें. लेकिन अब तक कोई स्पेसिफिक मांग नहीं की गई है.''


दिन में सस्ती तो रात में थोड़ी महंगी होगी बिजली, जानें क्या है बिजली क्षेत्र की न्यू टैरिफ पॉलिसी