नई दिल्ली: न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से भारी भरकम चालान के कई मामले सामने आ चुके हैं. एक चालान तो दो लाख से ज्यादा का काटा गया. लेकिन बिहार से चालान कटने का एक गजब का मामला सामने आया है. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ऑटो ड्राइवर को सीट बेल्ट नहीं पहनने के चलते एक हजार का चालान काट दिया गया जबकि ऑटो में सीट बेल्ट होता ही नहीं है. ये मामला शनिवार का है.


मुजफ्फरपुर के सरैया इलाके में ऑटो चलाने के दौरान ड्राइवर का चालान काटा गया. इस पर सरैया के एसएचओ अजय कुमार ने कहा, ''ऑटो ड्राइवर से कम से कम चालान देने को कहा गया जो सीट बेल्ट नहीं पहनने के लिए काटा गया. क्योंकि वह गरीब था इसलिए उसे 1000 रुपये भरने को कहा गया. न्यूनतम जुर्माना राशि के क्रम में उसका सबसे कम चालान काटा गया. यह एक गलती थी लेकिन ड्राइवर का कम से कम चालान काटने के लिए ऐसा किया गया.''


बिहार में कम हो सकती है जुर्माने की राशि


बिहार में जुर्माने की राशि कम हो सकती है. हाल ही में बिहार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा था कि दूसरे राज्यों की समीक्षा कर बिहार में भी जुर्माने की राशि तय की जाएगी. बिहार के परिवहन मंत्री ने कहा था, "भारत सरकार ने ट्रैफिक नियमों पर जो कानून बनाया है उसे हमने लागू किया है. जो भी राज्य जुर्माने की राशि लोगों की भलाई में कम कर रहे हैं हम उसकी समीक्षा करेंगे. एक दो दिनों के अंदर इस पर निर्णय लिया जाएगा. सड़क सुरक्षा का जुर्माने और खजाने से कोई मतलब नहीं है." बता दें कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को अपने यहां लागू करने से मना कर दिया है. वहीं, गुजरात, उत्तराखंड में इस कानून के प्रावधानों में ढिलाई दी गई है.


यह भी देखें