नई दिल्ली: बिहार बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष नित्यानंद मोदी सरकार में मंत्री बने हैं. आज उन्होंने राज्य मंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली. नित्यानंद उजियारपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर दोबारा संसद पहुंचे हैं. साल 2000 के बाद से बिहार विधानसभा चुनावों में उन्होंने हाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, जब तक कि वे संसद के लिए चुने नहीं गए.



इस बार नित्यानंद राय को उजियारपुर सीट पर आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने चुनौती दी थी लेकिन कुशवाहा चुनाव हार गए. उजियापुर सीट पर नित्यानंद को 543906 वोट मिले. अगर वोट शेयर की बात की जाए तो ये 56.11 फीसदी है. उपेंद्र कुशवाहा दूसरे नंबर पर रहे. बता दें कि बिहार में बीजेपी ने अपने कोटे की 17 में से 17 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके जीत के साथ ही बीजेपी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी.