राहुल गांधी को लेकर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जयसवाल ने दिया विवादित बयान
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कितनी बार झूठ बोल चुके हैं और इस झूठ के लिए उन्होंने कोर्ट से कई बार माफी भी मांगी है.
पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. जयसवाल ने कहा कि जिस विदेशी महिला की पेट से राहुल गांधी ने जन्म लिया उसकी सोच भी विदेशी ही होगी. वो भारत की एकता और अखंडता के बारे में सोच ही नहीं सकता है. उन्होंने कांग्रेस को झूठा पार्टी बताया.
संजय जयसवाल ने कहा, ''राहुल गांधी कितनी बार झूठ बोल चुके हैं और इस झूठ के लिए उन्होंने कोर्ट से कई बार माफी भी मांगी है.'' देशभर में NRC और CAA को लेकर हंगामा मचा हुआ है. इस एक्ट के विरोध में लगातार देश के अलग अलग हिस्सों से आवाज़ उठ रही है और कई जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर जमकर बयानबाजी कर रही है.
दूसरी तरफ देश में NRC और CAA को लेकर बीजेपी भी अब लोगों को इस एक्ट को समझाने के लिए सड़क पर उतर चुकी है. इसी दौरान बीजेपी ने पटना के विद्यापति भवन में परिचर्चा के कार्यक्रम की शुरुआत की. इस परिचर्चा में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, विधायक नितिन नवीन, अरुण कुमार सिन्हा सहित तमाम नेताओं ने शिरकत की.
'विपक्ष लोगों को भड़का रहा है' परिचर्चा के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. संजय जयसवाल ने कहा कि विपक्ष देश को तोड़ने की साजिश कर रहा है. विपक्षी पार्टियां लोगों को भड़काने की बात कर रही है. जिस तरह से देश मे अशांति का माहौल है, लोगों को बरगला कर सड़क पर हिंसा करवाया जा रहा है, ये कहीं से भी उचित नही है.
इतना ही नहीं संजय जयसवाल ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ आरजेडी के प्रमुख अपनी बहू के साथ अन्याय कर रहे हैं, उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया जाता है, वो पार्टी देश के घुसपैठियों को रहने देने की पैरवी की बात करती है.
प्रशासन ने रोका तो पैदल चल दारापुरी के घर तक पहुंचीं प्रियंका गांधी, कहा- पुलिस ने गला दबाकर गिराया