नई दिल्ली: बिहार में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाले सीट बंटवारे पर सबकी नजरे हैं. बीते दिनों इसको लेकर जेडीयू और बीजेपी में तनातनी देखने को मिली थी, जिसने सूबे का सियासी पारा चढ़ा दिया था. इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूला फाइनल कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि इसमें बीजेपी 20, जेडीयू 12, एलजेपी पांच और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी को दो सीट दी जाएगी. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटे हैं. एक बात साफ कर दें कि इसको लेकर किसी भी पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
बता दें कि 16 जुलाई को नीतीश कुमार ने सीट बंटवारे के प्रस्ताव पर कहा था कि सब कुछ सबकुछ एकाध महीने के भीतर होगा. अब एक महीने से ज्यादा का वक्त बीच चुका है. सूत्रों ने जानकारी दी थी कि नीतीश भी इस महीने के आखिर तक इंतज़ार करने का मन बना चुके हैं ताकि आगे को रणनीति पर विचार कर सके.
गौरतलब है कि इससे पहले जेडीयू ने दो फॉर्मूला दिया था. पहला ये कि एलजेपी और आरएलएसपी के बीच सीट बांट दिया जाए और फिर बची सीटों को आधा-आधा बांट लिया जाए. दूसरा फॉर्मूला ये कि जेडीयू 21 सीटों पर लड़े और 19 सीटों पर बीजेपी अपने दोनों सहयोगी पार्टियों के साथ लड़े. लेकिन खबर ये आई कि इस दोनों फॉर्मूले को बीजेपी ने सिरे से खारिज कर दिया था.
उधर केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे औऱ लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल के नेता चिराग पासवान भी पहले की साफ कर चुके हैं कि सीटों का बंटवारा नए फॉर्मूले के तहत हो.
बिहार में कुल 40 लोकसभा की सीटें, 2014 में किसे मिली कितनी सीटें
बीजेपी----------- 22
एलजेपी----------06
आरएलएसपी----03
जेडीयू- ----------02
आरजेडी- --------04
कांग्रेस- ----------02
एनसीपी----------01
कुल-------------- 40