बिहार: बीजेपी की जीती हुई इन पांच सीटों पर चुनाव लड़ सकती है जेडीयू, पढ़ें संभावित लिस्ट
बीजेपी के ज्यादातर सांसदों की सीट बरकरार रहने की संभावना है. बीजेपी की पांच जीती हुई सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ सकती है. मामला भागलपुर को लेकर फंसा हुआ है.
पटना: बिहार बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम के चयन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानन्द राय, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और कृषि मंत्री प्रेम कुमार शामिल हैं. ये उम्मीदवारों का पैनल तैयार करेंगे जिसकी चर्चा बिहार की कोर कमेटी करेगी. कोर कमेटी में चर्चा के बाद दिल्ली में बीजेपी के संसदीय बोर्ड में इसे रखा जाएगा.
इस फॉर्मूले के तहत साल 2014 में आरएलएसपी की जीती हुई सीट जेडीयू के खाते में जाएगी. इसमें सीतामढ़ी, काराकाट और जहानाबाद शामिल है. वहीं बीजेपी की जीती हुई वाल्मिकी नगर, गोपालगंज, दरभंगा, झंझारपुर और औरंगाबाद भी जेडीयू के खाते में जाने की संभावाना है. इसके अलावा मुंगेर सीट पर जेडीयू चुनाव लड़ सकती है. वहीं जेडीयू के खाते में पुर्णिया और नांलदा भी जाएगी तो उसने 2014 में जीती थी. बीजेपी की हारी हुई सीट किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार और बांका पर भी जेडीयू लड़ सकती है.
वहीं बीजेपी के सभी के ज्यादातर सांसद अपनी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. मामला भागलपुर सीट को लेकर फंसा हुआ है. पहले ये सीट बीजेपी के कोटे में दी गयी थी लेकिन बीजेपी की हारी हुई सीट पर जेडीयू के लड़ने के फ़ार्मूले पर जेडीयू ने फिर से भागलपुर सीट की मांग कर दी है. जेडीयू इस सीट पर लड़ना चाहती है इसके एवज में झंझारपुर लोकसभा बीजेपी को देनी चाहता है.
यहां देखें संभावित लिस्ट
JDU- सीतामढ़ी, काराकाट, जहानाबाद, नालंदा, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, बांका, वाल्मिकी नगर, गोपालगंज, दरभंगा, झंझारपुर, औरंगाबाद और मुंगेर.
BJP बक्सर- अश्विनी चौबे आरा- आर के सिंह सासाराम- लल्लन पासवान, निरंजनराम और सिवेशराम गया- रामजी मांझी, हरि मांझी नवादा- गिरिराज सिंह पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद, आर के सिन्हा पाटिलपुत्र- रामकृपाल यादव बेतिया (पश्चिम चंपारण)- डॉ संजय जायसवाल मोतीहारी (पूर्वी चंपारण)- राधामोहन सिंह मुजफ्फरपुर- अजय निषाद सारण- राजीव प्रताप रूडी सीवान- ओम प्रकाश यादव मधुबनी- हुकुमदेव नारायण यादव, अशोक यादव(पुत्र), नीतीश मिश्र (जगन्नाथ मिश्र के बेटे) महराजगंज- जनार्दन सिग्रीवाल शिवहर- रामदेवी भागलपुर- (फंसी हुई सीट) उजियारपुर- नित्यानंद राय
LJP- हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, जमुई, खगड़िया और बेगूसराय.
बिहार की लोकसभा की 40 सीटों पर सात चरणों में होंगे चुनाव
पहला चरण, 11 अप्रैल (चार सीट)- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई. दूसरा चरण, 18 अप्रैल (पांच सीट)- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका. तीसरा चरण, 23 अप्रैल (पांच सीट)- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया. चौथा चरण, 29 अप्रैल (पांच सीट)- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर. पांचवां चरण, 6 मई (पांच सीट)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर. छठा चरण, 12 मई (आठ सीट)- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज. सातवां चरण, 19 मई (आठ सीट)- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, पटना साहिब, जहानाबाद और काराकाट.यह भी देखें