पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी एक बार फिर अपने बयानों के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार के गठन पर बेतुका बयान दिया है. सुशील मोदी ने महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया रात में शुरू होने को सही ठहराते हुए कहा कि जो लोग इस पर विलाप कर रहे हैं, उन्हें जानना चाहिए कि देश को आजादी भी आधी रात में ही मिली थी.


बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा कि नवरात्र के दौरान शक्ति की साधना और दीपावली में लक्ष्मी की पूजा का अनुष्ठान भी रात में ही होता है. उन्होंने महाराष्ट्र में सरकार गठन होने पर सवाल करने वाले लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि संस्कृति और इतिहास से कटे लोग जनता से क्या जुड़ेंगे.


शरद पवार ने भतीजे अजित पवार को दिया जवाब, कहा- BJP के साथ गठबंधन का सवाल नहीं उठता, भ्रामक है बयान


सुशील मोदी ने इस मसले पर बिहार का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बिहार में राबड़ी देवी की सरकार के दौरान कांग्रेस के सभी 35 विधायक मंत्री बनकर सत्ता की मलाई काट रहे थे, इसलिए उस दौर में हुए भ्रष्टाचार के आरोपों से वे बच नहीं सकते.


ऑपरेशन कमल- महाराष्ट्र में BJP के पास 169 विधायकों के समर्थन होने का दावा, विपक्षी खेमे में विधायकों को बचाने की कोशिश जारी


उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में अब भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस वाली सरकार है. ऐसे में कांग्रेस की बेचैनी बढ़ी हुई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इनकी दाल नहीं गली और सत्ता में आकर लूटने के दरवाजे बंद होते चले गए. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय दिल्ली में कोल ब्लॉक आवंटन से लेकर राष्ट्रमंडल खेल तक में करोड़ो रुपये के घोटाले हुए. महाराष्ट्र में आदर्श सोसायटी घोटाला उजागर हुआ. उन्होंने कहा कि जिनके शासन में 10 लाख करोड़ रुपये के बैंक एनपीए घोटाला हुआ, वे बैंकों की हालत खराब करने के लिए जिम्मेवार हैं.