पटना: बिहार विधान सभा सचिवालय की तरफ आए एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि जिस गाड़ी का इस्तेमाल बीजेपी के हिसुआ से विधायक अनिल सिंह ने अपनी बेटी को कोटा से लाने के लिए किया था वह बिहार विधान सभा की थी.अनिल सिंह बीजेपी के सचेतक हैं और उन्हें इस नाते विधान सभा की गाड़ी मिली थी. ऐसे में गाड़ी के ड्राइवर को नोटिस दिया गया है. विधान सभा के उपनिदेशक संजय कुमार सिंह ने लिखित स्पष्टीकरण मांगा है.


बिहार विधान के उप निदेशक,संजय कुमार सिंह ने कहा है कि गाड़ी बिहार विधान सभा की है और इसे बिहार में ही चलाना था. किन हालात में बगैर इज़ाज़त के राज्य से बाहर ले जाया गया. इसका जवाब दें. सही जवाब नहीं मिलने पर दंडात्मक कार्यवाही होगी.



पत्र में लिखा है कि


सचेतक सत्तारूढ़ दल अनिल सिंह, माननीय विधायक, हिसुआ, नवादा द्वारा सभा सचिवालय


द्वारा आवंटित गाड़ी संख्या-बी०आर०-1-पीजे-0484 को निजी कार्य हेतु बिहार राज्य से बाहर कोटा (राजस्थान) ले जाने के मामला उजागर होने का संज्ञान लेते हुए बिहार विधान सभा सचिवालय ने संबंधित वाहन के सरकारी चालक शिवमंगल चौधरी को 24 घंटे के अन्दर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया है. ज्ञात हो कि श्री अनिल सिंह, सचेतक, सत्तारूढ़ दल के रूप में अधिसूचित हैं, जिसके आलोक में अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु उन्हें यह विभागीय वाहन आवंटित है जिसका इस्तेमाल माननीय सचेतक को राज्य के अंदर ही करना है.इस संबंध में सभा सचिवालय द्वारा सभी विभागीय चालकों को यह स्पष्ट निदेश दिया गया है की किसी परिस्थिति में बिना सभा सचिवालय के अनुमति के विभागीय वाहन को राज्य के बाहर नहीं ले जाना है.


यदि किसी मामले में माननीय द्वारा जिन्हें विभागीय वाहन आवंटित है, ऐसा करने का कहा भी जाता है तो अविलंब संबंधित चालक को इसकी सूचना सभा सचिवालय को देनी है, जिसके आलोक में सभा सचिवालय द्वारा यथोचित कार्रवाई की जायेगी.


उपरोक्त परिस्थिति में नियम विरूद्ध बिना सभा सचिवालय के पूर्व अनुमति के वाहन सहित राज्य से बाहर जाने के आरोप में सभा सचिवालय का रूख काफी सख्त है तथा दोषी पाये जाने पर सभी संबंधितों के विरूद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है.


पालघर मॉब लिंचिंग: अखिल भारतीय संत समिति ने की CBI जांच की मांग, कहा- महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर भरोसा नहीं


लॉकडाउन पर SC में तरह-तरह की याचिका- किसी ने कहा सेना बुलाओ, किसी ने कहा फ्री करो इंटरनेट