पटना: बिहार में बीजेपी के एमएलसी सच्चिदानंद राय ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे एनडीए में असहज स्थिति पैदा हो सकती है. बीजेपी के एमएलसी ने कहा कि बिहार में अब बीजेपी का सीएम होना चाहिए. सच्चिदानंद राय के इस बयान को बीजेपी ने पूरी तरह से खारिज कर दिया तो जेडीयू ने कहा कि ऐसे बयानों पर बीजेपी को रोक लगानी चाहिए. सच्चिदानंद राय ने अपने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा कि ये एक आम बीजेपी कार्यकर्ता की मांग है. क्यों नहीं बीजेपी का सीएम होना चाहिए. नीतीश कुमार पंद्रह सालों से सीएम हैं.


बीजेपी की प्रतिक्रिया


बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि बीजेपी संगठन और विचारधारा की पार्टी है. इस पार्टी के भीतर एक इंटरनल डेमोक्रेसी है जहां पर कोई भी व्यक्ति अपनी बात रख सकता है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति इस दायरे से बाहर जा कर बात करता है तो ये उसका निजी मत होगा, पार्टी इससे इत्तेफाक नहीं रखती. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सच्चिदानंद राय ने जो बात कही है उसे पार्टी पूरी तरह से खारिज करती है.


जेडीयू की प्रतिक्रिया


वहीं जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि ऐसे बयान सच्चिदानंद सिंह की हैसियत से बाहर की है. उन्होंने बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों में जहर घोलने की कोशिश की है, वो कतई स्वीकार नहीं है. इस तरह के बयान पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को जरूर संज्ञान लेना चाहिए. राजीव रंजन ने कहा कि उनकी कुंठा या हताशा लोकसभा टिकट नहीं मिलने की वजह से है लेकिन ये उनकी पार्टी का मसला है. ऐसे बयानों पर बीजेपी को निश्चित तौर पर रोक लगानी चाहिए.


बता दें कि सच्चिदानंद राय बिहार की महाराजगंज लोकसभा सीट से टिकट चाहते थे लेकिन बीजेपी ने मौजूदा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर ही भरोसा जताया. जिसके बाद सच्चिदानंद नाराज हो गए थे. इस सीट पर छठे चरण के तहत 12 मई को वोटिंग हुई थी.