पटना: बिहार खासकर पटना में भारी बारिश के बाद बनी बदतर स्थिति को लेकर विपक्ष तो विपक्ष सत्ता में शामिल बीजेपी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल खड़े कर रही है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह नीतीश कुमार का नाम तो नहीं ले रहे हैं लेकिन प्रशासन के बहाने मुख्यमंत्री पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पटना में जलप्रलय प्राकृतिक आपदा नहीं सरकार की चूक है.
वहीं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी प्रशासन पर सवाल खड़े किए. उन्होंने मंगलवार को कहा, ''विगत 3 दिनों से पटना के हालात पर विचलित हूं. प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं होता है पर 24 घंटे बारिश रुक जाने के बाद भी पानी का नहीं निकलना यह बताता है कि प्रशासनिक लापरवाही जरूर हुई है.''
संजय जायसवाल का फेसबुक पोस्ट
उन्होंने फेसबुक पोस्ट लिखकर कहा, ''पूरे प्रकरण में जो प्रशासनिक अधिकारी दोषी हैं उन पर कार्यवाई अवश्य होनी चाहिए. सांसद, विधायकों की स्थिति जनप्रतिनिधि के नाते बहुत अच्छी तरह समझ सकता हूं. सांसद और तीनों विधायक लगातार मेहनत कर रहे हैं पर नालों की उगाही और पंप मोटर का काम नहीं करने में उनकी कोई भूमिका होती नहीं है.''
उन्होंने आगे कहा, ''2017 के बाढ़ में 24 घंटे में हम जिला पदाधिकारी के साथ मिलकर खाने की व्यवस्था चंपारण के सभी गांव में शुरू करवा दिए थे. लेकिन पटना में राहत सामग्री आज जाकर ठीक हुई है.''
जायसवाल ने कहा, ''अभी आपदा में पहला कार्य इन सब चीजों से निजात का ही होना चाहिए पर 10 दिनों बाद इसकी समीक्षा होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही भी बिहार सरकार को करना चाहिए जिसके लिए मैं भी उच्च स्तर पर बात करूंगा.''
ध्यान रहे कि बिहार में कुछ वक्त को छोड़ दिया जाए तो बीजेपी और जेडीयू की सरकार पिछले करीब 15 सालों से है. अब बीजेपी सत्ता में रहने के बावजूद प्रशासन पर सवाल खड़े कर रही है. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव है. इस चुनाव में बीजेपी छोटे भाई की भूमिका में नहीं रहना चाहती है. पार्टी ने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था.
गिरिराज ने कहा- मजाक किया जा रहा है
गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भारी बारिश को प्राकृतिक आपदा बताए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''पटना का जलप्रलय प्राकृतिक आपदा नहीं, व्यवस्था की अव्यवस्था है, सरकार की चूक है.'' केंद्रीय मंत्री ने कहा, "राहत व्यवस्था कागजों में सिमटी हुई है. प्रशासन के लिए बाढ़ उत्सव के समान है. विभागीय प्रावधान की आड़ में मानवीय संवेदना के साथ मजाक किया जा रहा है."
बिहार के बेगुसराय सीट से सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, "पटना में जलप्रलय प्राकृतिक आपदा नहीं सरकार की चूक है. व्यवस्था की अव्यवस्था है." मंत्री ने कहा, "तीन अगस्त को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था का दावा किया था. लेकिन, बाढ़ आने पर सारी तैयारियों की पोल खुल गई."