पटना: बिहार में एनडीए में सीट बंटवारे के मुद्दे पर देशभर की नजरें टिकी हैं. इसको लेकर बीजेपी और जेडीयू में तनातनी जगजाहिर है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अहम बयान दिया है. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में पासवान ने कहा कि बिहार में सबको एक साथ रखने की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी बीजेपी की है. सीटों का फॉर्मूला चुनाव के तीन महीने पहले निकलता है.


इसके साथ ही रामविलास पासवान ने कहा कि एनडीए में लोजपा भी ताकतवर है. इसलिए हमारी कोशिश है कि एनडीए में टूट फूट न हो. सभी एक साथ लड़ेंगे तो अच्छा रिज़ल्ट होगा. सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा, ''सीट के फॉर्मूले पर जब हमलोग बैठेंगे तब बात होगी. सब नेताओं से बीजेपी और नीतीश कुमार से बात हुई है. सबको कहा है कि सब साथ रहें. जो भी व्यवहारिक बात होंगी, बैठेंगे तब तय होगा. सीटों का फॉर्मूला चुनाव के तीन महीने पहले निकलता है.''


पासवान ने कहा, ''हमारा मौसम विज्ञान कहता है कोई 'पलटू राम' नहीं है. लालू यादव जब इमरजेंसी लगाने वाली पार्टी कांग्रेस के साथ जा सकते हैं तो वो कौन होते हैं 'पलटू राम' कहने वाले. हम नहीं कह सकते कि नीतीश कुमार क्या क्या करेंगे, लेकिन वो एनडीए में रहेंगे.''


यहां देखें वीडियो