बिहार: ताकत के हिसाब से होगा सीटों का बंटवारा: सीपी ठाकुर
सीट बंटवारे पर सीपी ठाकुर ने कहा, ''अभी कोई फॉर्मूला नहीं बना है. चुनाव नजदीक आएगा तो बैठकर करेंगे. पिछले इलेक्शन में जैसे तय हुआ था, इसमें भी तय हो जाएगा. जिस हिसाब से ताकत रहेगी उसके हिसाब से सीटें मिलेंगी.
पटना: बिहार की सियासत में एनडीए होने वाले सीट बंटवारे पर सबकी नजरे हैं, हालांकि अभी तक कोई तारीख तय नहीं है. इस बीच बीजेपी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि सभी सहयोगियों को उनकी ताकत के हिसाब से सीट देगी. अभी कोई जल्दबाजी नहीं है. वहीं उन्होंने बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को इस्तीफा देने की नसीहत दी है. जबकि उपेंद्र कुशवाहा पर लालू यादव के साथ जाने की आशंका भी ज़ाहिर किया लेकिन साथ रहने की सलाह भी दी.
शत्रुघ्न सिन्हा का जिक्र करते हुए सीपी ठाकुर ने कहा, ''उन्हें रिजाइन करके ये सब बोलना चाहिए. पार्टी में जबतक हैं ऐसे नहीं बोलना चाहिए. पता नहीं वजह क्या है? इस पार्टी ने उन्हें मंत्री बनाया. अब पता नहीं उन्हें क्या चाहिए? एक मर्यादा के तहत उनको काम करना चाहिए. नहीं रहना है तो रिजाइन कर दें. ऐसा समय आ रहा है कि जिसको जहां जाना है वो जाएगा.'' गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा लगातार केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं.
सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर
सीपी ठाकुर ने कहा, ''अभी कोई फॉर्मूला नहीं बना है. चुनाव नजदीक आएगा तो बैठकर करेंगे. पिछले इलेक्शन में जैसे तय हुआ था, इसमें भी तय हो जाएगा. जिस हिसाब से ताकत रहेगी उसके हिसाब से सीटें मिलेंगी. नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा और रामविलास पासवान को एकोमोडेट करना पड़ेगा. बीजेपी मेन पार्टी है. तीनों पुराने साथी हैं और साथ लड़ेंगे. अभी सीट तय होने में वक्त है. अभी पब्लिक का आशीर्वाद लेने का जरूरत है, वही असली चीज है. बीजेपी में बहुत ऐक्टिविटी हो रही है. 14 तारीख को आरएसएस के कृष्णगोपाल जी आ रहे हैं.''
उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर दिया ये बयान
बीजेपी के सीनियर नेता ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा को बीजेपी दरकिनार नहीं कर रही है. उनसे कोई दुश्मनी नहीं है. वो खीर बनाते रहें. चीनी ज्यादा डालेंगे तो सबलोग खाएंगे और कम रहेगा तो कोई उतना नहीं खाएगा. उनके फॉर्मूले से खीर नहीं बनेगा. लालू यादव से गलबहियां भी हो रही हैं. यदुवंशी इनके साथ नहीं आएंगे. ये उनके साथ जा सकते हैं.
उपेंद्र कुशवाहा के लालू यादव की छाया को दुतकारने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि ये बात सही नहीं बोल रहे हैं. बीजेपी दुतकार नहीं रही है, ये कहना गलत है. जो चार्ज है उसमें सीबीआई केस करती है, इसमें बीजेपी को क्या मतलब है? उपेन्द्र कुशवाहा हमलोग के साथ ही रहेंगे. हमलोग उनको इतना इज्जत दिए, मंत्री बनाए हैं. हमलोग के साथ काम कर रहे हैं.
बीजपी की भूमिका
सीपी ठाकुर ने साफ किया कि बड़ा भाई, छोटा भाई कुछ नहीं होता है. कोई जानता था कि बीजेपी बड़ी पार्टी हो जाएगी. बड़ी पार्टी छोटी हो गई और छोटी पार्टी बड़ी हो गई. पहले कांग्रेस का राज था, अब वो छोटी हो गई. दो सांसदों से शुरू हुई पार्टी हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी पार्टी हो गई, ये करिश्मा है.
2019 में बीजेपी कहां होगी? बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनना चाहिए. हर क्षेत्र में उन्होंने नयापन देने की कोशिश की. नीतीश कुमार हमारे साथ ही रहेंगे. उपेंद्र कुशवाहा को मंत्री बना दिया. मुख्यमंत्री सब लोग बनना चाहते हैं. कुशवाहा में मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत है. मौका मिलता है तो सब लोग अपनी काबिलियत दिखाते हैं.