जेडीयू बीजेपी का बड़ा भाई- के सी त्यागी
बैछक के बाद जेडीयू के नेता के सी त्यागी ने एबीपी न्यूज से कहा कि बिहार में जेडीयू बीजेपी का बड़ा भाई है, इसलिए भूमिका भी बड़े भाई की होगी. इस बैठक में प्रशांत किशोर भी मौजूद थे. इशारा साफ है कि लोकसभा चुनाव में जेडीयू ज्यादा सीटें चाहता है. साल 2019 के पहले सीटों का बंटवारा कैसे होगा, इस पर मंथन शुरू हो चुका है.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी से बड़ी पार्टी बनी थी जेडीयू
जेडीयू खुद को बड़ा भाई बता रही है और नीतीश के चेहरे पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही है. लेकिन बीजेपी के मुताबिक नीतीश बिहार में गठबंधन के बड़े नेता हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नेता हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश की पार्टी जेडीयू बीजेपी से बड़ी पार्टी बनी थी.
वहीं, जेडीयू की तरफ से भी गठबंधन पर ताजा बयान आया है. प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा है कि बिहार में सीट बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं है. हम पहले 25 और बीजेपी 15 सीटों पर लड़ती रही है.
पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के नतीजे क्या थे?
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी की 81 सीटें, जेडीयू को 70 सीटें और बीजेपी को 53 सीटें मिली थीं. वहीं साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से एनडीए को 31 सीटें मिली थी. यूपीए को सात तो जेडीयू को महज दो सीटें मिली थीं. यानी नीतीश के साथ नहीं रहने के बावजूद बीजेपी ने 31 सीटें जीती थीं.
अमित शाह ने की पासवान से मुलाकात
दिल्ली में अमित शाह ने भी बिहार की सियासत के एक और बड़े चेहरे रामविलास पासवान से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि बीजेपी बिहार में दलितों के मुद्दे पर अपनी मोर्चेबंदी को पुख्ता करने की कोशिश में है.
JDU-BJP की खींचतान पर आरजेडी ने कसा तंज
नीतीश और बीजेपी के बीच खींचतान पर लालू की पार्टी आरजेडी मजे ले रही है. लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा है, सुशील मोदी बताएं क्या नीतीश जी बिहार में नरेंद्र मोदी से बड़े और ज्यादा प्रभावशाली नेता हैं? नीतीश जी के प्रवक्ता सुशील मोदी क्या अब भी जेडीयू के हाथों अपने सबसे बड़े नेता को बेइज्जत कराते रहेंगे? नीतीश जी ने कहा था कि उन्होंने सुशील मोदी के कहने से भोज से मोदी जी की थाली खींची थी.’’