पटना: पेशे से डाटा ऑपरेटर और बीजेपी कार्यकर्ता पीयूष की हत्या को लेकर बिहार के छपरा जिले में लोगों के अंदर आक्रोश है. पीयूष के पिता ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए तो बहन ने भाई के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं बेटे को खोने के बाद मां पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.


पिता का कहना है कि वो घर से मोटरसाइकिल से निकला था उसके बाद छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के सचिव रवि रंजन का फोन आया कि उनका बेटा अस्पताल में है. पिता को राज्य सरकार पर भरोसा नहीं रह गया है. वहीं बहन का कहना है कि उसका भाई बहुत ही सीधा आदमी था, उसके पास किसी का फोन आया था और उसके बाद वो लौट कर नहीं आया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


पीयूष आखिर अपने घर से दूर मोटरसाइकिल से किसके बुलाने पर गरखा मोड़ के पास पहुंचा था, आखिर कौन लोग हैं जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया, पुलिस हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है. मंगवार की सुबह बीजेपी के कुछ नेता और बजरंग दल के कार्यकर्ता छपरा में घटना के विरोध में बन्द कराने निकले थे. हालांकि छपरा में स्थिति सामान्य है.