(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BSEB 10th रिजल्ट: 1st, 2nd और 3rd टॉपर देकर सिमुलतला स्कूल ने बरकरार रखा अपना जलवा
इस बार के रिजल्ट में दूसरे स्थान पर प्रज्ञा और शिखा कुमारी और तीसरा स्थान अनु प्रिया कुमारी ने हासिल किया है. ये सभी सिमुलतला की छात्रा हैं. टॉप 23 में से 16 छात्र इसी स्कूल के हैं. सिमुलतला को मिनी शिमला ऑफ़ बिहार भी कहा जाता है.
पटना: बिहार बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं और 68.89% स्टूडेंट्स इस बार पास होने में कामयाब हुए हैं. इस बार भी रिजल्ट में जमुई जिले के सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने शानदार प्रदर्शन किया है. 91.4% मार्क्स के साथ टॉप करने वाली प्रेरणा राज भी इसी स्कूल की छात्रा हैं. इतना ही नहीं सेकेंड और थर्ड टॉपर भी इसी स्कूल के स्टूडेंट्स हैं.
इस बार के रिजल्ट में दूसरे स्थान पर प्रज्ञा और शिखा कुमारी और तीसरा स्थान अनु प्रिया कुमारी ने हासिल किया है. ये सभी सिमुलतला की छात्रा हैं. टॉप 23 में से 16 छात्र इसी स्कूल के हैं. सिमुलतला को मिनी शिमला ऑफ़ बिहार भी कहा जाता है.
स्कूल के बारे में जानकारी
इस स्कूल की स्थापना 9 अगस्त 2010 को हुई थी और पहला 10th का बैच 2015 में निकला. इस स्कूल में दाखिला सिर्फ छठी क्लास में ही होता है.
दाखिले की प्रक्रिया
छात्र बिहार निवासी हो.
पांचवीं पास या छठी क्लास में हो.
एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार होता है.
यह बिहार बोर्ड का अकेला इंग्लिश मीडियम स्कूल है.
इसका एंट्रेन्स एग्जाम हिंदी में भी होता है.
इस स्कूल का सेशन अप्रैल से शुरू होता है.
दो महीने की गर्मी की छुट्टी और इसके अलावा त्यौहारों पर छुट्टी होती है.
बच्चे हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं, फैकल्टी भी साथ ही रहती है.
रेगुलर टीचर 17, प्रिंसिपल और वाईस प्रिंसिपल, ज़रूरत पड़ने पर एड-हॉक टीचर्स अपॉइंट होते हैं.
यहां पूरे बिहार से बच्चे आते हैं, फंडिंग बिहार सरकार करती है.