बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक परीक्षा का परिणाम, इन जगहों पर चेक करें रिजल्ट
Bihar Board (BSEB) 10th Results: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. छात्र इन दोनों वेबसाइट- www.bsebresult.online और www.bsebonline.org में से किसी पर भी जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार परीक्षा खत्म होने के मात्र 34 दिनों बाद रिजल्ट जारी किया गया है. यह एक रिकॉर्ड है.
पटना: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में कुल 80.73 फीसदी छात्र सफल रहे हैं. सावन राज भारती ने पूरे बिहार में टॉप किया है. उन्हें 97.2 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. दूसरे स्थान पर रोनित राज रहे जिन्हें 96.6 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर प्रियांशु राज रहे. प्रियांशु को 96.2 फीसदी अंक मिले हैं. पहले तीन स्थान पर रहने वाले छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय से हैं. इस बार शीर्ष टॉप 10 में 18 विद्यार्थी हैं जिसमें से 16 विद्यार्थी सिमुतल्ला आवासीय विद्यालय, जमुई से ही हैं.
इस बार कुल 13,20,036 छात्र मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए हैं. इसमें लड़कों की संख्या 6,83,990 है और लड़कियों की संख्या 6,36,046 है. प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 2,90,666, 5,56,131 और 4,44,450 है. परीक्षा में कुल 3,14,813 छात्र फेल हो गए जबकि 179 छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग में है.
बोर्ड परीक्षा में असफल हुए छात्र कम्पार्टमेंटल एग्जाम के लिए 11 से 16 अप्रैल के बीच अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं है वो कॉपी दुबारा चेक कराने के लिए 9 से 18 अप्रैल के बीच अप्लाई कर सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने की. इस बार मात्र 34 दिनों में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है.
यहां देखें परीक्षा परिणाम-
http://www.bsebresult.online http://www.bsebonline.org http://www.biharboard.ac.in कैसे चेक करें रिजल्ट- Step 1: छात्र अपना रिजल्ट bsebinteredu.in पर देख सकते हैं. Step 2: वहां दिए गए लिंक Bihar Board Matric result पर क्लिक करें. Step 3: अपना Roll Number, Date of Birth और मांगी गई अन्य जानकारियां भरें. Step 4: Submit के बटन पर क्लिक करें. Step 5: आपका बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा. इस बार मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. इस दौरान राज्य में 1,418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. मैट्रिक की परीक्षा में सम्मलित होने के लिए कुल 16,60,609 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. इसमें 8,23,534 लाख छात्र और 8,37,075 लाख छात्राएं थीं. बिहार बोर्ड ने इस बार 12वीं कक्षा का परिणाम भी रिकॉर्ड समय में जारी किया था. इस साल इंटमीडिएट परीक्षा में सफलता का प्रतिशत 79.76 प्रतिशत रहा. परीक्षा में रोहिणी प्रकाश ने विज्ञान संकाय में कुल 500 अंक में 473 अंक हासिल किए. रोहिणी रानी ने कला संकाय में 463 अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया जबकि कॉमर्स में 472 अंकों के साथ सत्यम कुमार ने टॉप किया. यह भी पढ़ें- UPSC 2018: महिलाओं में सृष्टि देशमुख बनीं टॉपर, बचपन से बनना चाहती थीं कलेक्टर, इन सफल कैंडिडेट्स से जानें उनकी कहानी UPSC: सिविल सेवा परीक्षा में बेटे को सफलता, पिता पेट्रोल पंप पर काम करते हैंEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI