बिहार बोर्ड 12वीं क्लास के रिजल्ट 6 जून को करेगा घोषित
बिहार बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर रिजल्ट घोषित करेगा. 12वीं क्लास के रिजल्ट indiaresults.com और examresults.com पर भी उपलब्ध होंगे.
नई दिल्ली: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) 6 जून को 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित करेगा. इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि बिहार बोर्ड के 12वीं क्लास के रिजल्ट 14 मई को आ सकते हैं. इसके साथ ही बिहार बोर्ड की ओर से यह भी साफ कर दिया गया है कि 10वीं क्लास के रिजल्ट और 12वीं क्लास के रिजल्ट एक ही दिन घोषित नहीं किए जाएंगे.
बिहार बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर रिजल्ट घोषित करेगा. 12वीं क्लास के रिजल्ट indiaresults.com और examresults.com पर भी उपलब्ध होंगे.
बिहार बोर्ड के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि 6 जून को 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं. 10वीं क्लास के रिजल्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि ये रिजल्ट जून के दूसरे हफ्ते में आ सकते हैं. इससे पहले 10 मई को 10वीं क्लास के रिजल्ट आने का दावा किया गया था.
बिहार में 12वीं क्लास के एग्जाम 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच लिए गए थे. बिहार में 12वीं क्लास के एग्जाम्स लेने के लिए 1,384 सेंटर बनाए गए थे. इस साल एग्जाम्स में बिहार बोर्ड ने नया तरीका अपनाते हुए 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन दिए थे. पिछले साल बिहार बोर्ड के 12वीं क्लास के एग्जाम्स में साइंस के 30.11 फीसदी, कॉमर्स के 73.76 और ऑर्ट्स के 37 फीसदी स्टूडेंट्स पास होने में कामयाब हुए थे.