बड़ी बात यह है कि पिछली बार की तुलना में इस बार 26.81 फीसदी बच्चे अधिक पास हुए हैं. पिछली बार 52.95 ही बच्चे पास हुए थे. इस बार कला में 76.5 फीसदी, वाणिज्य में 93.02 फीसदी और साइंस में 81.20 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.
बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 13,15,371 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 7,62,153 छात्र और 5,53, 198 छात्राएं शामिल हैं. पूरे राज्य में महिला कैंडिडेट्स के लिए कुल 573 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
यहां चेक करें अपना रिजल्ट
1. http://www.bsebinteredu.in
2. http://bsebbihar.com
इस बार इंटर का मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हुआ था. कॉपियों को जांचने में दस दिन से अधिक का समय लगा था. इस बार परीक्षा खत्म होने के मात्र 44 दिनों के बाद ही रिजल्ट जारी किया गया है. यह भी एक रिकॉर्ड है.
पिछले साल 12वीं परीक्षा का परिणाम 6 जून को घोषित किया गया था. 12वीं की परीक्षा इस बार 6 से 16 फरवरी के बीच दो पालियों में आयोजित की गई थी.
बिहार: शिवहर से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेत्री लवली आनंद ने की बगावत, कहा- निर्दलीय लड़ूंगी और जीतूंगी
PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी ने दी गवाह को जान से मारने की धमकी, लंदन कोर्ट में वकील ने दी जानकारी