Bihar Board (BSEB) Result 2019: कल दोपहर 1 बजे आएंगे 12th के रिजल्ट, यहां जानें कैसे चेक करें नतीजे
Bihar Board (BSEB) Result 2019: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा का परिणाम शनिवार दोपहर एक बजे जारी किया जाएगा. इस संबंध में बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) के चेयरमैन आनंद किशोर ने जानकारी दी.
Bihar Board (BSEB) Result 2019: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट शनिवार दोपहर एक बजे जारी किया जाएगा. इस संबंध में बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) के चेयरमैन आनंद किशोर ने जानकारी दी. कल तीनों स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स और आर्ट) के रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे.
इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 13.15 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था.
शनिवार को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा-
1. http://www.bsebinteredu.in
2. www.biharboardonline.bihar.gov.in
3. http://bsebbihar.com
इस बार इंटर का मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हुआ था. कॉपियों को जांचने का काम दस से अधिक दिन तक चला था. इस बार परीक्षा खत्म होने के मात्र 44 दिनों के बाद ही रिजल्ट जारी किया जा रहा है. यह भी एक रिकॉर्ड होगा. पिछले साल 12वीं परीक्षा का परिणाम 6 जून को घोषित किया गया था. 12वीं की परीक्षा इस बार 6 से 16 फरवरी के बीच दो पालियों में आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें-
यूपी: एसपी-बीएसपी गठबंधन को लगा बड़ा झटका, निषाद पार्टी ने छोड़ा साथ हरियाणा में ग्रुप डी के 978 पदों पर बहाली, यहां जानें महत्वपूर्ण तारीख उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड में 4,102 पदों पर बहाली, एक अप्रैल से करें आवेदन UGC-NET के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख कल, जल्दी करें देखें वीडियो-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI