Bihar Board ने कहा- सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सभी छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास, टॉप 10 में तीन स्टूडेंट्स
बिहार की बोर्ड परीक्षा परिणामों में सिमुलतला आवासीय विद्यालय का हमेशा से दबदबा रहा है. लेकिन इस साल भले ही इस स्कूल के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं लेकिन टॉप 10 में सिर्फ 3 ही छात्रों को जगह मिली है.
पटनाः बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बीते कई सालों से राज्य में परीक्षा परिणामों पर अपना दबदबा रखने वाले स्कूल सिमुलतला आवासीय विद्यालय को इस काफी नुकसान हुआ है. बिहार के टॉप 10 में एक वक्त था जब बिहार का नेतरहाट कहा जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सभी छात्र हुआ करते थे. इस बार सिर्फ 3 ही छात्र इस लिस्ट में जगह बना पाए हैं.
बिहार बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज़ ज़ारी किया है. इसमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सभी छात्रों के फर्स्ट डिवीजन आने की बात कही गई है. इसके साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि विद्यालय के मात्र तीन छात्र ही टॉप 10 में जगह बना पाए हैं जबकि टॉप 20 में 18 छात्रों ने अपनी जगह पक्की की है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि सिमुलतला के सभी 115 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं. प्रेस रिलीज में बताया गया है कि 366 नंबर तकरीबन 73 प्रतीशत लाने वाला छात्र सबसे कम अंक प्राप्त करने वाला छात्र हैं. प्रेस रिलीज में बताया गया है कि परीक्षा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्रथम आए छात्र ने परीक्षा में 474 अंक प्राप्त किए हैं. इस छात्र ने परीक्षा में 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.