Bihar Board: Bihar Intermediate में एडमीशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म होंगे 08 जुलाई से उपलब्ध
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में एडमीशन के लिए Online Facilitation System For Students (OFSS) का इस्तेमाल करेगा. स्टूडेंट्स ईमेल आईडी और फोन नंबर की सहायता से अप्लाई कर सकते हैं.
Bihar Board Intermediate Application Process To Begin From 08 July: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में एडमीशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 08 जुलाई 2020 को रिलीज़ करेगा. पहले ये फॉर्म 01 जुलाई को रिलीज़ होने वाले थे लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. आवेदन की यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी. इस एडमीशन प्रॉसेस से संबंधित प्रॉस्पेक्ट्स बोर्ड ने जारी किये हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि फॉर्म भरने से पहले वे प्रॉस्पेक्ट्स डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ लें, इससे उनके लिए आवेदन करना आसान होगा. यह एडमीशन प्रक्रिया ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) के माध्यम से आयोजित करायी जाएगी. यह बिहार का सेंट्रलाइज्ड एडमीशन पोर्टल है जिसके माध्यम से इंटरमीडिएट और डिग्री कोर्स में एडमीशन दिया जाता है.
इस वेबसाइट से डाउनलोड करें एप्लीकेशन –
इंटरमीडिएट में एडमीशन पाने के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को बिहार बोर्ड ओएफएसएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है ofssbihar.in. ओएफएसएस पर उपलब्ध एप्लीकेशंस के माध्यम से कैंडिडेट बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में विभिन्न स्ट्रीम्स जैसे आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, एग्रीकल्चर आदि में एडमीशन ले सकते हैं.
बिहार इंटरमीडिएट एप्लीकेशन प्रॉसेस को पूरा करने के लिए कैंडिडेट के पास एक वैलिड आईडी और मोबाइल नंबर होना जरूरी है. वे स्टूडेंट्स जो बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा पास कर चुके हैं उन्हें अपना रोल नंबर, रोल कोड और डेट ऑफ बर्थ बतानी होगी. इसके साथ ही वे स्टूडेंट्स जो दूसरे बोर्ड्स से हैं उन्हें अपने दसवीं में प्राप्त कुल अंकों का ब्यौरा देना होगा.
इसके साथ ही स्टूडेंट्स को स्लाइड अप ऑप्शन भी दिया जाएगा. अगर छात्र को पहली या दूसरी लिस्ट में ही सीट एलॉट हो जाती है तो वे स्लाइड अप ऑप्शन के जरिये एडमीशन ले सकते हैं. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए ऊपर बतायी वेबसाइट पर जा सकते हैं.
IAS Success Story: स्पेशली एबल्ड इरा नहीं मानतीं खुद को कमजोर, दृढ़ निश्चय से किया UPSC में टॉप और रच दिया इतिहास KBC: आधार कार्ड से जुड़ा है ये प्रश्न, क्या आप जानते हैं इसका उत्तर