पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते जो बंगला मिला था वो अब बिहार के मुख्य सचिव के नाम हो गया है. बुधवार को भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि 7 सर्कुलर रोड मुख्य सचिव के नाम किया कर्णकित कर दिया गया है.
महेश्वर हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का सरकारी आवास एक अणे मार्ग में रेट्रो फिटिंग और मरम्मत का काम चल रहा है. मंत्री ने कहा कि जब तक रेट्रो फिटिंग का काम चलेगा सीएम 7 सर्कुलर रोड आवास में रहेंगे. हालांकि सीएम अपना सरकारी काम एक अणे मार्ग के कार्यालय से करते हैं. मंत्री ने कहा कि तेजस्वी को बगंला खाली करने के लिए जल्द नोटिस भेजा जाएगा. कोर्ट के के आदेश के बाद खुद से तेजस्वी यादव को बंगला खाली कर देना चाहिए. एक दो दिनों में नोटिस भेज दिया जाएगा.
दरअसल पटना हाईकोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों को जीवन भर के लिए मिले सरकारी आवास के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए सभी को नोटिस जारी किया है. सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सरकारी बंगला मामले पर हाईकोर्ट के डबल बेंच में सुनवाई हो रही थी, इस दौरान कोर्ट में यह जानकारी दी गई कि बिहार के कई पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन आवास उपलब्ध कराया गया है. इस मामले पर कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया और मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्रियों को नोटिस जारी किया गया. 11 फरवरी को सरकार को भी हलफनामा दायर कर जवाब देने को कहा है.