व्यवसायी जब घर लौटा तो उनके घर पर पहले से कई मजदूर ट्रक से माल अनलोड कर रहे थे. इसी दौरान तकरीबन सात से आठ की संख्या में अपराधी दाखिल हुए. अपराधियों ने दो मजदूरों को बाहर ही बंधक बनाया और उनसे पूछताछ के बाद अंदर दाखिल हो गए. बताया जा रहा है अपराधियों ने घर के अंदर पहले लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और इसका विरोध करने पर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना के संबंध में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधी डकैती करने की नियत से आए थे या फिर उनकी मंशा कुछ और थी. फिलहाल पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना से इलाके में दहशत है.
वहीं, बिहार के सहरसा से हत्या की एक घटना सामने आई है. वहां शुक्रवार देर शाम बेख़ौफ़ अपराधियों ने 20 वर्षीय युवक की गोली मार हत्या कर दी है. युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रखकर रोड जाम भी किया. लोगों ने इसके बाद सदर थाना क्षेत्र के दुमरैल चौक के पास उग्र प्रदर्शन भी किया. हत्या की घटना से लोगों में गुस्सा है.
बिहार में पिछले कुछ दिनों में हत्या की अनेक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. मुजफ्फरपुर, दरभंगा, हाजीपुर और अब सहरसा और बेगूसराय में हत्या की घटना से प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधते रहते हैं.
यह भी पढ़ें-
हरियाणा में दो सहेलियों ने आपस में रचाई शादी, 10 लाख रुपए में कराया था लिंग परिवर्तन
नेशनल हेराल्ड केस: CBDT ने उस सर्कुलर को वापस लिया जिसके बाद कांग्रेस ने राहत का दावा किया था
देखें वीडियो-