पटना: बिहार के जोकीहाट विधानसभा उप-चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की बड़ी जीत को तेजस्वी यादव ने अवसरवाद पर लालूवाद की जीत बताया है. बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने जनादेश का अपमान किया, पल्टी मारने का काम किया उसका बदला जनता ने लिया. जनशक्ति ने धन शक्ति को हराने का काम किया है.


उन्होंने उपचुनावों में मिली लगातार सफलता पर कहा कि जनता के बहुमत का अपमान करने वाले नीतीश कुमार की अंतरआत्मा जगी है तो वह इस्तीफा दें. तेजस्वी ने कहा, ''जनता ने यह साफ कर दिया है कि यह अवसरवाद पर लालूवाद की जीत है. लालू विचार नहीं विज्ञान हैं. बीजेपी और हमारे चाचा (नीतीश कुमार) को समझने में दोबारा जन्म लेना होगा.'' उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह (नीतीश के करीबी) ने कई दिनों तक कैंप किया और दागी उम्मीदवार को खड़ा किया. जिसपर रेप और मूर्ति चोरी जैसे गंभीर आरोप हैं. ऐसे आरोपी को टिकट दिया गया.


बिहार: जोकिहाट उपचुनाव में RJD की जीत, क्या नीतीश से दूर हो रहे हैं मुस्लिम?


तेजस्वी ने बिहार में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर कहा कि नीतीश कुमार ने रामनवमी के दौरान दो लाख तलवार बंटवाने का काम किया था. उसका पुरस्कार जनता ने दिया है. जिन लोगों ने सांप्रदायिकता का जहर फैलाया, जिन्होंने तलवार बांटे उसकी हार हुई है. हमने प्यार बांटा. जनता ने हमें प्यार दिया.


तेजस्वी का डेटा अटैक
लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी ने कहा कि हमारी पार्टी को जीतने वोटों से जीत मिली है उससे अधिक वोटों से जेडीयू की हार हुई है. जोकिहाट उपचुनाव में जेडीयू को 40016, आरजेडी को 81240 वोट मिले. यानि की आरजेडी के उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने 41224 वोटों से जीत दर्ज की है.


उन्होंने देशभर में विपक्षी दलों की गोलबंदी पर कहा कि इसके लिए हम कांग्रेस, एसपी, बीएसपी को धन्यवाद देते हैं. जो आरक्षण बचाने के लिए, संविधान बचाने के लिए एक साथ आए. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन (कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू) टूटने के बाद हमने तीसरा उपचुनाव जीता है. जेडीयू लगातार हार रही है. तीनों ही सीटें हमारी परंपरागत सीट नहीं थी. लेकिन नीतीश कुमार के अलग होने के बाद हमने जीत दर्ज की. यह नीतीश कुमार और बीजेपी के लिए सबक है. नीतीश कुमार सोयी हुई अंतरआत्मा को जगाएं और वह इस्तीफा दे दें. नीतीश कुमार और बीजेपी ने सूबे की जनता को ठगा है.


कल 1 पैसे की कमी करने के बाद पेट्रोल के दाम में आज सिर्फ 7 और डीजल के दाम में 5 पैसे की कमी