बिहार उपचुनाव: समस्तीपुर लोकसभा सीट पर दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज ने भरा नामांकन
आज नामांकन का आखिरी दिन था. कुल नौ प्रत्याशियों ने अपना नामकांन दाखिल किया. इस सीट पर 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. उधर माना जा रहा है कि कांग्रेस यहां से अपना उम्मीदवार उतार सकती है.
![बिहार उपचुनाव: समस्तीपुर लोकसभा सीट पर दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज ने भरा नामांकन Bihar bypoll Prince Raj son of late MP Ramchandra Paswan filed nomination for Samastipur Lok Sabha seat बिहार उपचुनाव: समस्तीपुर लोकसभा सीट पर दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज ने भरा नामांकन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/30213432/Prince-Raj.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बिहार में समस्तीपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रिंस राज ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. प्रिंस राज, समस्तीपुर से दिवंगत सांसद राम चंद्र पासवान के बेटे हैं. 21 जुलाई को रामचंद्र पासवान का निधन हो गया था. इस वजह से ये सीट खाली हो गई थी, ऐसे में यहां चुनाव करना अनिवार्य हो गया था. यहां 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है.
आज नामांकन का आखिरी दिन था. आज कुल नौ प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया. प्रिंस राज के नामांकन के दौरान एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, एलजेपी बिहार प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान, बीजेपी के जिला अध्यक्ष राम सुमिरन सिंह और जेडीयू की जिलाध्यक्ष सह पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी मौजूद रहीं. चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज चाचा जी होते तो वे भी प्रिंस पर गर्व महसूस करते. इसके साथ ही उन्होंने प्रिंस राज के जीत की कामना की.
समस्तिपुर उपचुनाव में नामांकन भरने के पश्च्यात लक्ष्मी हॉल में लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी के रूप में छोटा भाई व चाचा जी स्वर्गीय रामचंद्र पासवान जी के पुत्र @princerajpaswan सबका अभिवादन स्वीकार करते हुए।आज चाचा जी होते तो वे भी प्रिन्स पर गर्व महसूस करते। @saurabhmpandey pic.twitter.com/BqMKEnMv2x
— Chirag Paswan (@ichiragpaswan) September 30, 2019
बता दें कि प्रिंस राज के पिता रामचंद्र पासवान लगातार ने लगातार दो बार सांसद का चुनाव जीता. उनके निधन के बाद इस सीट पर एलजेपी के ही उम्मीदवार का लड़ना तय माना जा रहा था. ऐसे में पार्टी ने दिवंगत रामचंद्र पासवान के बेटे को मैदान में उतारने का फैसला किया. उधर माना जा रहा है कि महागठबंधन की तरफ से ये सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है. इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के डॉ अशोक कुमार दूसरे नंबर पर रहे थे. उपचुनाव के नतीजे 24 अक्टबूर को आएंगे.
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)