खुशखबरी: राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ेगा, नीतीश सरकार ने दी मंजूरी
कैबिनेट सचिवालय के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि अब महंगाई भत्ता दर 12 फीसदी होगा और यह दर एक जनवरी 2019 से प्रभावी होगी.
पटना: बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) तीन फीसदी बढ़ा दिया. कैबिनेट सचिवालय के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि अब महंगाई भत्ता दर 12 फीसदी होगा और यह दर एक जनवरी 2019 से प्रभावी होगी.
प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि भत्ते में वृद्धि से राज्य सरकार के खजाने पर 1,100.94 करोड़ रूपये का सालाना अतिरिक्त भार पड़ेगा. कैबिनेट ने पटना जिले में सुरक्षित शहर निगरानी परियोजना के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी. यह परियोजना 110 करोड़ रूपये की लागत वाली है.
बिहार कैबिनेट ने नये सरकारी इंजीनियरिंग और पोलीटेक्निक कॉलेजों में शिक्षण और गैर शिक्षण पदों के सृजन को भी मंजूरी दी.
बिहार: कांग्रेस के प्रदेश चुनाव समिति में आनंद मोहन के बेटे को मिली जगह, पार्टी के नेता हैरान
यह भी देखें