मुजफ्फरपुर: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृह सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की मुख्य सहयोगी मधु उर्फ शाइस्ता परवीन के एक करीबी रिश्तेदार विक्की को शनिवार को गिरफ्तार किया. इससे पहले यहां की एक विशेष पोक्सो अदालत ने शुक्रवार को मधु को 48 घंटे के लिए पुलिस हिरासत में भेजा था.


पुलिस ने स्वाधार गृह (महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाला) से 11 महिलाओं और चार बच्चों की रहस्यमय गुमशुदगी के सिलसिले में यहां महिला थाने में पिछले साल छह जून को दर्ज की गयी एफआईआर के संबंध में मधु की हिरासत की मांग की थी. स्वाधार गृह का संचालन ठाकुर की एनजीओ के हाथों में था.


सूत्रों के अनुसार विक्की की गिरफ्तारी के साथ ही सीबीआई आश्रय गृह सेक्स स्कैंडल में अबतक 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोप है कि विक्की का काम मधु को आश्रय गृह ले जाना और वहां से लाना था. वह उसका करीबी रिश्चतेदार है और उसी के साथ रहता था. मधु की सभी गतिविधियों में विक्की की संलिप्तता पायी गयी है.


विक्की को रविवार को विशेष पोक्सो अदालत में पेश किया जाएगा


यह स्कैंडल पिछले साल मई में सामने आया था जब राज्य के समाज कल्याण विभाग ने मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज की सोशल ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज करायी थी. रिपोर्ट में बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न किये जाने की बात कही गयी थी.


यह भी पढ़ें-


SP-BSP गठबंधन पर बीजेपी का तंज, कहा- जो अपने पिता और चाचा का नहीं हुआ वो 'बुआ' का क्या होगा

18 साझा रैली कर सकते हैं मायावती-अखिलेश, पीएम ने गठबंधन को बताया 'ठगबंधन'

जम्मू कश्मीर: कुलगाम में बुरहान वानी के करीबी जीनत-उल-इस्लाम समेत दो आतंकी ढेर