बेगूसराय: बिहार की समाज कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा दे चुकीं मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ शस्त्र अधिनियम से जुड़े एक मामले में पुलिस ने बेगूसराय जिले की एक अदालत में गुरुवार को चार्जशीट दायर किया. मंजू वर्मा ने मुजफ्फरपुर स्थित एक बालिका गृह में 34 लड़कियों के यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से उनके पति चंद्रशेखर की निकटता को लेकर मंत्री पद से इस्तीफा दिया था.


20 नवंबर को मंजू वर्मा ने कोर्ट में किया सरेंडर


इस मामले के जांच अधिकारी रंजीत कुमार रजक ने बेगूसराय के मंझौल स्थित अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रभात त्रिवेदी की अदालत में मंजू और उनके पति के खिलाफ चार्जशीट दायर किया. मुजफ्फरपुर यौन शोषण मामले की जांच कर रही सीबीआई ने मंजू के चेरिया बरियारपुर थाना अंतर्गत अर्जुनटोला स्थित आवास पर गत 17 अगस्त को छापेमारी के दौरान 50 कारतूस बरामद किये थे. इस मामले में चंद्रशेखर ने गत 29 अक्टूबर जबकि मंजू ने 20 नवंबर को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था और वे न्यायिक हिरासत में हैं.


यह भी देखें