छपरा मॉब लिंचिंग: राबड़ी देवी ने की मांग, सरकार घटना की जांच कराए
राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार को इस मामले की जांच करानी चाहिए. उन्होंने छपरा की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. वहीं आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जो लोग इसके पीछे दोषी हों उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए. बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
पटना: बिहार के छपरा जिले में हुई मॉब लिचिंग की घटना पर विपक्ष ने नीतीश कुमार की सरकार को निशाने पर लिया. आरजेडी ने कहा कि सरकार की जितनी भी मशीनरी है वो फेल हो चुकी है. वहीं पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि छपरा में हुआ है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उसपर हम दुख प्रक्रट करते हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि इसकी जांच कराए. वहीं आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं. मुख्यमंत्री इस मामले में पूरी तरह फेल हैं. सरकार को इसपर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए और जो लोग भी इसमें दोषी हों उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए.
इस घटना पर बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा कि निश्चित रूप से इस पर सरकार बड़ी कार्रवाई करेगी. इसमें किसी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि समाज को जागरुक होने की जरूरत है. नई पीढ़ी उकसावे में आकर कानून अपने हाथ में ले रही है, लोकतंत्र में इसका अधिकार किसी को नहीं है. इसको लेकर कानून है और जो लोग चिन्हित हुए हैं उस पर कार्रवाई होगी.
बता दें कि ये वारदात आज सुबह चार से पांच बजे के बीच बनियापुर थाना क्षेत्र में हुई. मेवीशी चोरी के शक में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बनियापुर के नंदलाल टोला में आधी रात को कुछ लोग पिकअप वैन से आए थे. ग्रामीणों ने शोर मचाकर पिकअप वैन पर सवार लोगों को घेर लिया और फिर जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने पीकअप वैन को जब्त कर लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
यह भी देखें