पटना: बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर आई है. जैसे ही उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए से बाहर निकले लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने भी उनको मिलने वाली सीटों पर अपना दावा ठोक दिया. चिराग ने कहा कि वो एनडीए में सम्मानजनक सीट चाहते हैं. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक जेडीयू भी चाहती है कि कुशवाहा के लिए जो दो सीटें छोड़ी गई थीं उसे एलजेपी को दी जाए.


अब ऐसे में बीजेपी 17 जेडीयू 17 और 6 सीटें एलजेपी को मिल सकती हैं लेकिन एलजेपी रामविलास पासवान के लिए राज्यसभा को सीट भी चाहती है. ऐसे में बीजेपी को तय करना है कि एलजेपी को कितनी सीटें दी जाए. बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटे हैं. सीटों की संख्या का अभी कोई आधिकारिक एलान तो नहीं हुआ है लेकिन ये माना जा रहा है कि बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.


बाकी की बची छह सीटों में से दो सीटें कुशवाहा को देने की बात सामने आ रही थी. अब जब कुशवाहा एनडीए से बाहर हो चुके हैं तो ऐसे में इन सीटों पर एलजेपी की नजर है. चिराग पासवान पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे किसी भी तरह का 'असम्मानजनक' समझौता स्वीकार नहीं करेंगे. वहीं रामविलास पासवान भी कह चुके हैं कि चिराग का फैसला आखिरी होगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या चिराग पासवान की मांग पूरी होती है?


यह भी देखें