नई दिल्ली: एलजेपी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान और लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात में सीट बंटवारे पर बातचीत हुई. इस बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा कि वे चाहते हैं कि अब जल्द से जल्द जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी के बीच सीटों के बंटवारे का एलान हो जाए.
चिराग पासवान ने कहा कि तीनों पार्टियों में कोई मतभेद नहीं है. मामला केवल उपेंद्र कुशवाहा को लेकर अटका है. बता दें कि सीटों को लेकर कुशवाहा बीजेपी को इस महीने के आखिर तक का अल्टीमेटम दिया है. चिराग इसको लेकर भी नाराजगी जता चुके हैं. एलजेपी नेता ये साफ कर चुके हैं कि अगर कोई मुद्दा या मतभेद है तो एनडीए के भीतर उठाएं. अल्टीमेटम जैसे शब्द बिल्कुल गलत हैं.
इस मुकाकात में चिराग के साथ एलजेपी के यूपी अध्यक्ष मणिशंकर पांडे भी मौजूद थे. चिराग से जब सवाल किया गया कि क्या उन्होंने बीजेपी से यूपी में भी सीटों की मांग कि है तो इस पर उन्होंने कहा कि जब से यूपी में हमारे नए अध्यक्ष बने हैं संगठन मज़बूत हुआ है. हम चाहते हैं कि हमारे संगठन का लाभ बीजेपी को भी मिले.