पटना: 2019 लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 25 सीटें चाहती है. बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टियों को जेडीयू की ये मांग नागवार गुजर रही है. अब केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे औऱ लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल के नेता चिराग पासवान ने आज दो टूक कहा कि अब सीटों का बंटवारा नए फॉर्मूले के तहत हो.


लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने जमुई के एक निजी कार्यक्रम में कहा कि हर पार्टी ज़्यादा से ज़्यादा सीट पर लड़ना चाहती है. उन्होंने कहा, ''2014 में एनडीए का समीकरण कुछ और था आज एनडीए में और भी दल आए हैं. ऐसे में आने वाले चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सभी दल मिलबैठ कर विचार करेंगे. नए फॉर्मूले पर बात होगी.''


बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटे हैं. 2014 की लोकसभा के चुनाव में बीजेपी के ने 22 सीटें जीतीं. जबकि रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी के पास 6 सीटें हैं. वहीं उपेंद्र कुश्वाहा की पार्टी आरएलएसपी के पास तीन सीटें हैं. यानि एनडीए के 2014 के गठबंधन के पास 40 में 31 सीटें हैं.


2009 में एनडीए गठबंधन में जेडीयू की भूमिका बड़ी थी. तब जेडीयू 25 सीटों पर औऱ बीजेपी 15 सीटों पर लड़ती थी. लेकिन अब हालात अलग हैं. इसीलिए चिराग पासवान बदले हुए सियासी समीकरण के हिसाब से टिकट बंटवारे की बात कर रहे हैं.