पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को नसीहत देते हुए दो नाव पर सवारी नहीं करने की नसीहत दी है. एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा "उपेन्द्र कुशवाहा को दो नाव पर सवार नहीं होना चाहिए. किसी भी नेता को अपने ही गठबंधन के सहयोगियों के खिलाफ बोलना गलत बात है."


कुशवाहा एनडीए से अलग होना चाहते हैं: चिराग पासवान


लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे के फॉर्मूले से नाराज आरएलएसपी अध्यक्ष कुशवाहा को आड़े हाथों लेते हुए चिराग ने कहा, "अभी सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल ही रही है, ऐसे में गठबंधन को 'डेडलाइन' देना या 'अल्टीमेटम' देना सही नहीं है. इससे साफ लगता है कि कुशवाहा एनडीए से अलग होना चाहते हैं."


एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान के बेटे चिराग ने स्पष्ट कहा कि आरएलएसपी दबाव की राजनीति कर रही है. अगर उन्हें कोई समस्या है तो गठबंधन में सही जगह पर मामले को उठाकर समस्याओं का निपटारा किया जा सकता है. गौरतलब है कि आरएलएसपी अध्यक्ष कुशवाहा ने सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी को 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है.


राम मंदिर बीजेपी का एजेंडा है: चिराग पासवान


अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के विषय में पूछे जाने पर जमुई क्षेत्र के सांसद चिराग ने कहा कि राम मंदिर बीजेपी का एजेंडा है. बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र में भी इसका जिक्र किया है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और इसका हल कोर्ट के जरिए ही निकाला जाना चाहिए. चिराग ने कहा कि सरकार अगर राम मंदिर को लेकर अध्यादेश या बिल लाना चाहती है तो पहले उसे अपने सहयोगियों से विचार विमर्श करना चाहिए.


यह भी देखें