पटना: बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल आज जीतन राम मांझी से मिलने घर गए. मांझी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि गठबंधन में हम आइडियोलॉजीकल कमिटमेंट के साथ हैं. उन्होंने कहा कि मांझी जी के साथ मेरी एक पर्सनल घनिष्ठता भी रही है और इसको मैं बड़ी सम्मान के निगाह से देखता हूं. उन्हेंन कहा कि बिहार में हमारा आइडियोलॉजीकल कमिटमेंट के साथ गठबंधन है और बिहार की जनता के आशीर्वाद से चुनाव में बहुत अच्छे नतीजे आएंगे.


लोकसभा चुनाव के जिक्र पर उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे की बात आगे होगी. वहीं सीएम कैंडिडेट पर गोहिल ने कहा कि अभी उसके लिए बैठकर बात करेंगे. सीएम उम्मीदवार के लिए न तो लड़ाई है, न अभी राज्य का चुनाव है.


कांग्रेस प्रभारी ने केंद्र में अविश्वास प्रस्ताव पर कहा, ‘’मोदी जी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार दलित, एससी/एसटी/पिछड़े/अतिपिछड़े के खिलाफ राजनीति कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने एट्रोसिटी एक्ट को क्यों खत्म किया क्योंकि भारत सरकार के वकील ने वहां जाकर कहा कि इसका मिसयूज होता है. जिस जज ने जजमेंट दिया था उस जज को बीजेपी सरकार ने अवार्ड दिया. उसे ट्रिब्यूनल में बैठा दिया.’’


गोहिल ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ बिहार में काफी आक्रोश हैं. एनडीए तो डूबेगी ही लेकिन उसके साथ जो भी एससी/एसटी की राजनीति करते हैं तो उनकी भी राजनीति जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे यहां वरिष्ठता का सम्मान होता है. बीजेपी की तरह नहीं है कि सबसे सीनियर आडवाणी जी का पांव नहीं गला काटो और कुर्सी पर चढ़ बैठो.