पटनाः बिहार की राजधानी पटना में महाराणा प्रताप स्मृति समारोह के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शहर में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इस मौके पर पूर्व सांसद और हत्या के मामले में उम्र कैद की सज़ा भुगत रहे आनन्द मोहन के लिए कुछ न कुछ करने की बात कही. दरअसल, आज महाराणा प्रताप के स्मृति समारोह के अवसर पर पूरे बिहार से राजपूत समुदाय के लोग पटना पहुंचे थे.


इस समारोह को जब नीतीश कुमार संबोधित कर रहे थे उसी वक़्त रैली में बैठे लोगों ने आनन्द मोहन की रिहाई की मांग करने लगे. नीतीश कुमार ने लोगों को समझाने के लिए महाराणा प्रताप की गाथा सुनाई. इस दौरान उन्होंने कहा, "जो देश के इतिहास को जानना चाहता है उनके महाराणा प्रताप को जानना होगा.''


आनंद मोहन को रिहा करो नारा लगाने वाले लोगों से उन्होंने कहा, ''इसके लिए अलग से कार्यक्रम रखिये. आज महाराणा प्रताप पर बात कीजिये .क्या आपके मन मे महाराणा प्रताप के लिए सम्मान नहीं है. मैंने भी हल्दी घाटी में जा कर वहां की मिट्टी का तिलक किया है.''


'पुराने साथी हैं आनंद मोहन'


नीतीश कुमार ने कहा, ''बाबू वीर कुंवर सिंह की जानकारी के लिए नई पीढ़ी के साथ मिलकर हमलोगों ने काम किया. हम समाज के हर तबके लिए काम करते हैं. न्याय के साथ विकास की बात करते हैं.''


आनंद मोहन पर सीएम नीतीश ने कहा कि आनंद मोहन हमारे पुराने साथी रहे हैं. ऐसा मत समझिए कि उनकी चिंता मुझे नहीं है. मुझे भी आनंद मोहन से लगाव है. जितना हमसे हो सकेगा हम करेंगे. कुछ चीजों में हम लोगों का बहुत नहीं चलता है.


झारखंड में आख़िर क्यों रुका है मंत्रिमंडल का विस्तार, क्या कांग्रेस है ज़िम्मेदार?