नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को तीन दिनों के दौरे पर दिल्ली पहुंचे. वे दिल्ली के एम्स में अपनी रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए भर्ती हैं. सूत्रों ने बताया कि नीतीश मंगलवार की सुबह 8:30 बजे एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती हुए. सूत्रों की मानें तो बुखार की शिकायत और आंखों और घुटनों में समस्या होने की वजह से उन्हें एडमिट किया गया.


कल जेडीयू के सीनियर नेता केसी त्यागी ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश इलाज के लिए दिल्ली गए हैं. वहीं सूत्रों ने जानकारी दी थी कि सीट बंटवारे को लेकर नीतीश कुमार बीजेपी से बातचीत कर इसे फाइनल रूप दे सकते हैं.





सूत्रों ने यह भी बताया था कि वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात भी कर सकते हैं. उधर बिहार में नीतीश कुमार के कैबिनेट का विस्तार भी होने वाला है. इसके लिए उन्होंने बीजेपी और एलजेपी से नेताओं की लिस्ट मांगी है. एनडीए में शामिल आरएलएसपी नेताओं से कोई बातचीत नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि इसको लेकर अमित शाह से बातचीत हो सकती है.


बता दें कि 16 सितंबर को जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक थी और कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने पार्टी की सदस्यता ली. प्रशांत किशोर के जेडीयू में आने के बाद पार्टी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी हैं. इसी को लेकर नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. रविवार को पार्टी की बैठक में नीतीश ने कहा था कि बीजेपी के साथ सीटों को लेकर सम्मानजनक समझौता हो गया है. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिली हैं.