पटनाः बिहार में छठ पूजा की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है. जिला प्रसाशन और सरकार के अधिकारी छठ घाटों की बेहतर व्यवस्था और व्यापक इंतजाम करने में जुटी हुई है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद घाट पहुंचकर वहां का जायजा लिया. नीतीश कुमार ने नासरीगंज घाट से स्टीमर पर सवार होकर पटना के तमाम घाटों का मुआयना किया. वहीं नीतीश कुमार ने कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी अपने अधिकारियों को दी, ताकि छठ पर्व में किसी प्रकार की परेशानी लोगों को न हो.


निरिक्षण के बाद नीतीश कुमार ने कहा, ''हम हर साल छठ पर्व से पहले निरीक्षण करते है. इस बार गंगा नदी का जलस्तर ऊपर है तो हर घाट पर बैरिकेटिंग जरूरी है और वो भी जाली के साथ. जिससे कि कोई भी व्यक्ति ज्यादा आगे ना जा सके. अब तक का जो अनुभव है उससे सुझाव देना है. छठ पर्व में सबकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए. लोक आस्था का महापर्व है छठ और जब से काम करने का मौका दिया है.''


नीतीश कुमार ने किया घाटों का भ्रमण


मुख्यमंत्री ने कहा, ''आज भी देख लिया है और छठ पर्व से पहले एक बार और देख लेंगे. लोग कितना भी बताते है लेकिन अंदर से संतुष्टि ही नहीं होती है. आए तो देखा कि काम सही ढंग से हो रहा है.''


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नासरीगंज घाट, दीघा घाट, एलसीटी घाट, गांधी घाट, कलेक्ट्रेट घाट, अंटा घाट, कालीघाट, बदर करनाल गंज घाट, राजा घाट, गायघाट, कंगन घाट जैसे महत्वपूर्ण जगहों का मुआयना किया.


CM के साथ रहे सुशील मोदी


इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव, विजेंद्र यादव, सुरेश शर्मा, सहित पटना जिलाधिकारी कुमार रवी, एसएसपी गरिमा मलिक और कई अधिकारीगण मौजूद रहे.


गौरतलब है बिहार में छठ पूजा का खास महत्व रहा है. इस साल छठ पूजा 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. पूजा को देखते हुए जिला प्रसाशन और पुलिस के तमाम अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था व्यापक पैमाने में सुदृढ़ करने में लगे हुए है.


बिहार उपचुनाव: असदुद्दीन औवेसी की पार्टी ने खोला खाता, कमरुल होदा ने बीजेपी की स्वीटी सिंह को दी मात


बड़ी बहस: क्या महाराष्ट्र में 50-50 वाली सरकार बनेगी ? | सीधा सवाल