पटना: लोकसभा चुनाव में आज सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग हो रही है. बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने भी आज पटना में राजभवन स्थित बूथ संख्या 326 पर वोट डाला. वोट डालने के बाद नीतीश कुमार एक मुद्दे पर विपक्ष के सुर में सुर मिलाते दिखे. उन्होंने एक महीने से अधिक समय तक चले चुनाव को लेकर आपत्ति जताई. सीएम ने कहा कि चुनाव कम से कम चरणों में कराया जाना चाहिए. यहां ध्यान रहे कि विपक्षी पार्टियां भी इसी तरह की मांग कर रही हैं और सात चरणों में चुनाव कराए जाने को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाती रही है.


नीतीश कुमार ने कहा, ''चुनाव इतने लंबे समय तक नहीं कराया जाना चाहिए, एक चरण से दूसरे चरण के बीच का अंतराल अधिक था. मैं चाहता हूं कि सर्वदलीय बैठक में मतदान को लेकर फैसला लिया जाए. कोशिश होने चाहिए कि फरवरी-मार्च या अक्टूबर-नवंबर में मतदान हो. गर्मी होने की वजह से चुनाव प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी कम हो जाती है.''


पहली बार है जब नीतीश कुमार पटना जिले के बख्तियारपुर में वोट नहीं डाल रहे हैं. बख्तियारपुर में नीतीश कुमार का घर है. इसबार उन्होंने पटना के राजभवन स्थित मतदान केंद्र बूथ पर वोट किया.


लोकसभा चुनाव की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें


नीतीश कुमार ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. हमने काम के नाम पर वोट मांगा है. नीतीश के साथ उनके बेटे निशांत भी वोट डालने पहुंचे थे. उन्होंने कहा, ''मोदी अंकल ने नोटबंदी, जीएसटी और एयर स्ट्राइक जैसे काम किये.''


आज बिहार के नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट और जहानाबाद सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. इन सभी सीटों पर महागठबंधन (आरजेडी, कांग्रेस, आरएलएसपी, हम, वीआईपी) का मुकाबला एनडीए (बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी) से है.


Loksabha Elections 2019 EXIT POLL: जानें ABP न्य़ूज़ पर कब, कहां और कैसे देख सकते हैं अनुमानित नतीजे