पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रवासी मजदूरों से बातचीत की. सीएम ने श्रमिकों से कहा, आप सभी अब बिहार को ही अपना ठिकाना बनाइए. कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है. बिहार में रहकर इसके विकास में भागीदार बने. सीएम ने विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों का वीडियो डिजिटल निरीक्षण भी किया. इसके साथ ही उन्होंने क्वारंटाइन केन्द्रों पर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली.


क्वारंटाइन केन्द्रों में रह रहे लोगों से मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को क्वारंटाइन में रहना जरूरी है. यही सभी लोगों के हित में है.सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कोरोना से बचाव का यही है प्रभावी उपाय है.


नीतीश कुमार ने कहा कि सभी को बिहार में ही काम दिया जायेगा. इसके साथ ही उनोहोंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इच्छुक लोगों के जॉब कार्ड बनायें. सभी को उनके स्किल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध करायें. श्रमिकों के स्किल के अनुरूप नये उद्योगों को बढ़ावा दें.


सीएम ने कहा कि पेवर ब्लॉक उद्योग की बिहार में हैं असीम संभावनायें हैं. जल-जीवन-हरियाली, हर घर पक्की गली-नाली एवं अन्य योजनांतर्गत किये जा रहे कार्यों में पेवर ब्लॉक का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही उन्होंने जीविका से जोड़ कर महिलाओं को भी रोजगार दिलाने की बात कही.


बिहार सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए नए नियम, क्वॉरन्टीन सेंटर को लेकर किया ये बड़ा फैसला


पश्चिम बंगाल के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने दिए 1 हजार करोड़, केंद्रीय टीम करेगी नुकसान का आकलन