(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सीएम नीतीश ने शराबियों के घर में तीन से चार लाख की बचत करवाई, शराबबंदी किसी कीमत पर नहीं होगी खत्म- जेडीयू
आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार के लोगों के जो पैसे बचते हैं उससे उनके रहन सहन में बहुत बदलाव हुआ है. बिहार की जनता शराबबंदी के पक्ष में है और आगे भी रहेगी.
पटना: बिहार में शराबबन्दी बनेगा चुनावी मुद्दा बन गया है. जेडीयू के राज्य सभा में नेता और सांसद आरसीपी सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के उस बयान का विरोध किया जिसमें उन्होंने लोगों को दवा के रूप में शराब पीने की सलाह दी थी औऱ उनकी सरकार बनने पर शराबबंदी खत्म करने की बात की थी. आरसीपी सिंह ने कहा कि शराबबंदी का फायदा हुआ है और मैं सब से अनुरोध करता हूं कि सब लोग इसे ठीक से लागू करने में सहयोग करें.
आरसीपी सिंह ने कहा कि आज बहुत जगह से शिकायतें आ रही हैं, बहुत लोग पकड़े जा रहे हैं.कोई कानून बनाया जाता है क्योंकि यह सामाजिक कुरीति है.अगर आप देखें तो लोग शराब पीते थे प्रतिदिन सौ से 2 सौ खत्म कर देते थे ,6 हज़ार से 9 हज़ार महीने का नुकसान होता था.अब देख लें कि नीतीश कुमार ने ऐसे घरों में 3 से 4 लाख की बचत करवा दी है.शराबबंदी हमारी सरकार और हम सभी का अहम मुद्दा है, और इसमें हम लोग पीछे नहीं हटेंगे.
शराब और मर्डर के कानून का असर एक समान
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर निशाना साधते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि वो जनता के बीच तो क्या कहेंगे? मैं शराब को फ्री कर दूंगा की फिर से उनके रोड पर दुर्घटना हो. फिर से लोगों को ज्यादा लिवर की बीमारियां हों. जिन लोगों के घर पैसे बच रहे है, वो समाप्त हों.फिर से घरों में हिंसा बढ़े. उन्होंने आगे कहा कि आज सबसे बड़ा अपराध क्या है?सबसे बड़ा अपराध होता है मर्डर और मर्डर में फांसी की सजा होती है. लेकिन फिर भी अपराधी अपराध करते हैं.अगर धारा 302 कानून न हो,तो लोग और भी अपराध करेंगे.तो जो शराबबंदी के कानून लागू किया गया उसका बड़ा इम्पैक्ट लोगों पर पड़ा है और आगे स्वेच्छा से खत्म करेंगे.
कुछ नेता लोगों शराब के बारे में अफवाह फैला रहे
आरसीपी सिंह ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि इसका दवाई के तौर पर इस्तेमाल होता है, तो उनका हमेशा हेल्थ चेकअप करवाते रहना चाहिए. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी कि शराब लोगों के लिए दवाई का काम करे.कुछ लोग जो शराब के आदि होंगे वो कह सकते हैं.
बिहार में शराब पीना अपराध है और अपराध रहेगा
सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि ऐसे भी बहुत सारे लोग हैं कि कितना भी कानून बना दें वो कहीं से कानून तोड़ने का काम करते हैं.जब कानून है तो एक बार बच जाइयेगा, सौ बार बच जाइयेगा, हज़ार बार बच जाइयेगा, लेकिन कभी न कभी कानून के लपेटे में आइएगा ही. जो गलत है, वो गलत है, बिहार में शराब पीना अपराध है और अपराध रहेगा. चुनाव सामने है 2020 में जिनको जिनको अपनी ताकत दिखानी है, तो वो सब देखेंगे ही.
एनडीए फर्स्ट फ्रंट
आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार हैं और उन्हीं के भरोसे हमलोग जनता के बीच जाएंगे.बाकी हम किसी भी और ईशू पर नहीं जाएंगे .देखिये हमलोग फर्स्ट फ्रंट है, एनडीए बिहार में फर्स्ट फ्रंट है. हमलोग तो फर्स्ट फ्रंट है,बाकी सेकंड, थर्ड, फोर्थ फ्रंट की हमलोग परवाह नहीं करते हैं.
विधायकों का नीतीश में पूर्ण आस्था
आरसीपी सिंह बोले कि चुनाव जब नजदीक आता है बहुत लोग बहुत सारे ऑप्शन को तलाशते रहते हैं हो सकता है कुछ लोग अलग ऑप्शन तलाश रहे होंगे हमारी पार्टी में जितने भी विधानसभा के सदस्य हैं, विधान पार्षद हैं सब लोग नीतीश कुमार के प्रति निष्ठावान हैं और हमारे यहां किसी प्रकार की बात नहीं है.
तेजस्वी को नसीहत मर्यादा का ख्याल रखें
आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे नेता और हमारे कार्यकर्ताओं की डायरी में डर नाम का शब्द नहीं है.लोग अपनी अपनी बात रखते हैं, बोलते हैं.हमेशा लोकतंत्र में पक्ष विपक्ष सबको अपनी बात रखते समय मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए.
पाकिस्तान से एक माह में भागकर दिल्ली आए 160 हिन्दू परिवार, सरकार से लगाई शरण और नागरिकता की गुहार
फॉफ डु प्लेसिस ने साउथ अफ्रीका टीम के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी, सीएसए ने की पुष्टि