पटनाः कांग्रेस ने आज बिहार कांग्रेस में नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. मदन मोहन झा को बिहार कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले कौकब कादरी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष की भूमिका में थे. इसके साथ ही पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया है. पार्टी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने झा और सिंह की नियुक्ति की है. इनके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किये गए हैं. अशोक कुमार, कौकब कादरी, समीर कुमार सिंह और श्याम सुंदर (धीरज) को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
माना जाता है कि मदन मोहन झा को पार्टी का अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने सूबे में ब्राह्मण कार्ड खेलने की कोशिश की है.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की 23 सदस्यीय कार्य समिति और 19 सदस्यीय सलाहकार समिति का भी गठन किया गया है. दरभंगा निर्वाचन क्षेत्र से आने वाले मदन मोहन झा साल 1985-95 तक बिहार विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. मदन मोहन झा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और महासचिव रह चुके हैं. झा बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के महासचिव भी रह चुके हैं.
इस साल जून महीने में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी. बैठक में फैसला किया गया था कि जुलाई के पहले सप्ताह तक बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की नियुक्ति हो सकती है. हालांकि, ये नियुक्ति अब जाकर हुई है.
पिछले साल सोनिया गांधी ने अशोक चौधरी को पार्टी तोड़ने के आरोप में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया था, जिसके बाद कौकब कादरी को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था. पद से हटाए जाने के बाद अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड का साथ थाम लिया था.
इससे पहले कांग्रेस ने पिछले महीने बिहार के राज्य प्रभारियों में बड़ा बदलाव किया था. इस बदलाव के तहत गुजरात में ओबीसी के अहम चेहरा अल्पेश ठाकोर को बिहार का नया प्रभारी बनाया गया था. बिहार की मौजूदा राजनीति को देखते हुए कांग्रेस की तरफ से अल्पेश ठाकोर की नियुक्ति बहुत अहम मानी जा रही है.