पटना: महागठबंधन में सीटों को लेकर आरजेडी और कांग्रेस आमने सामने हैं. आज विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के विधायकों ने बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से 20 सीटों पर दावा ठोक दिया. वहीं आरजेडी ने तेजस्वी यादव के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ने की बात कहकर मामला फंसा दिया.


कांग्रेस को 20 सीटों से कम मंजूर नहीं?


सोमवार को दिन में मछली भात पर महागठबंधन की पार्टियां एक साथ रहने का दम भरते रहीं. शाम में बैठक भी की लेकिन आज सबकी अपनी बांसुरी अपना राग देखने को मिला. कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता सदानंद सिंह के घर पर विधायकों की बैठक हुई. सबने एक सुर में कहा बीस सीट से कम मंजूर नहीं है. विधायकों ने इसके लिए राहुल गांधी को चिट्ठी लिखने तक की बात कही. कांग्रेस के राम देव राय, अजित शर्मा, राजेश राम और सिद्धार्थ कुमार ने खुल कर अपनी बात कही.


उधर उपेन्द्र कुशवाह की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने सीटों की संख्या तो नहीं बताई लेकिन अपनी मंशा साफ कर दी. कल की बैठक में सात सीटों का दावा हुआ था लेकिन कैमरे उन्होंने कुछ नहीं कहा.


तेजस्वी ही करेंगे महागठबंधन का नेतृत्व: आरजेडी


वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने जता दिया कि नेतृत्व तो तेजस्वी ही करेंगे. रामचंद्र पूर्व ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आरएसएस और बीजेपी का सफाया करना. उसकी शुरुआत बिहार में तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में हो चुकी है. 40 सीटों पर महागठबंधन का कब्जा हो, यही संकल्प कल लिया गया.


महागठबंधन में किसी भी मुद्दे पर मतभेद नहीं: कांग्रेस


इसके अलावा कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि पहली औपचारिक बैठक थी जिसमें सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. हमें बीजेपी और जेडीयू को परास्त करना है. उसपर सभी पार्टियों की आमराय बनी कि हम अच्छे प्रत्याशी उतारें. हमारा गठबंधन राजनीतिक हितों से सभी का ध्यान रखेगा और जो भी कुछ निर्णायक फैसला होगा वो खरमास के बाद यानी 14 जनवरी के बाद होगा. मकर संक्रांति के बाद उसकी अधिकारिक घोषणा हो जाएगी. सबसे बेहतरीन चीज यह रही कि महागठबंधन में जो भी पार्टियां हैं उनमें आपस में किसी भी बिंदु पर मतभेद नहीं है.


एक और बैठक होगी: हम


इसके साथ ही जीतन राम मांझी की पार्टी हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान सीटों पर चुप हैं लेकिन खबर है कि उन्हें दो सीटें चाहिए. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर बातें हुई हैं. सभी लोगों ने अपना-अपना प्रस्ताव दिया है कि कौन से क्षेत्र से उनका कैंडिडेट कौन होगा. अभी तमाम दलों ने बातचीत की है. एक और बैठक होगी. मकर संक्रांति के बाद हमलोग घोषणा करेंगे कि कौन सा राजनीतिक दल कहां से चुनाव लड़ेगा और उसका प्रत्याशी कौन होगा.


बीजेपी ने ली चुटकी


इस पूरे मामले पर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि महागठबंधन में सीटों की बात होटवार जेल से तय हो रही है. सभी महागठबंधन के नेता होटवार जेल लाइन लगाकर गए हैं और लालू यादव के सामने अपना समर्पण किया है. ये सारी बैठकें पब्लिक के आंखों में धूल झोंकने के लिए हो रही हैं. यह शर्म की बात है जिसे बिहार की जनता देख रही है. महागठबंधन 'ज्यादा जोगी, मठ उजार' है. सभी पार्टियां जितनी सीटें मांग रही हैं अगर जोड़ा जाए तो सौ से अधिक होंगी.