Lok Sabah Election 2019: पटना में सदाकत आश्रम के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ. टिकट नहीं मिलने से पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता निखिल कुमार के नाराज समर्थकों ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के खिलाफ नारेबाजी की. इसी दौरान शक्ति सिंह गोहिल दिख गए और निखिल कुमार के समर्थकों ने बिहार प्रभारी के साथ हाथापाई करने की कोशिश की. इस बीच कांग्रेस के दूसरे गुट ने उन्हें बचाने के घेर लिया.
कांग्रेस ऑफिस में हुए हंगामे पर शक्ति सिंह गोहिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि जो साथी टिकट कटने से नाराज हैं वे उनसे माफी मांगते हैं. दरअसल निखिल कुमार के समर्थक पहले से ही औरंगाबाद से टिकट कटने के खिलाफ थे. बाद में उनके समर्थकों ने अपने नेता के लिए काराकाट से टिकट की मांग की लेकिन वहां भी बात नहीं बनी. इसके बाद समर्थकों ने गोहिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि महागठबंधन में कांग्रेस को नौ सीटें मिली हैं. इसमें औरंगाबाद और काराकाट दोनों सीटें कांग्रेस के खाते में नहीं आई हैं. औरंगाबाद सीट जीतन राम मांझी की पार्टी के खाते में गई है. वहीं काराकाट से आरएलएसपी अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं.
महागठबंधन में कांग्रेस की सीटें
1. किशनगंज- मोहम्मद जावेद
2. कटिहार- तारिक अनवर
3. पूर्णिया- उदय सिंह
4. समस्तीपुर- अशोक राम
5. मुंगेर- अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी
6. पटना साहिब- शत्रुघ्न सिन्हा (संभवत:)
7. सासाराम- मीरा कुमार
8. वाल्मिकी नगर- घोषणा नहीं
9. सुपौल- रंजीत रंजन
इससे पहले बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने सीट बंटवारे पर अपनी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि जिस तरह से महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हुआ है उससे कांग्रेस को नुकसान हुआ है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बुरे दिनों में साथ दिया लेकिन समय आने पर उन्होंने साथ नहीं दिया. पार्टी की कुर्बानी से नुकसान हुआ है.
यह भी देखें