पटना: बिहार में कांग्रेस लगातार नीतीश कुमार पर डोरे डाल रही है. इस बीच नीतीश कुमार के समर्थन में कांग्रेस विधायकों ने एक बार फिर महागठबंधन में नीतीश कुमार की वापसी का समर्थन किया है. बरबीघा से विधायक सुदर्शन कुमार और किशनगंज के बहादुरगंज से विधायक तौसिफ आलम ने महागठबंधन में नीतीश कुमार को शामिल होने का न्योता दिया है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता शकील अहमद भी नीतीश कुमार के समर्थन में बयान दे चुके हैं.


नीतीश कुमार के अलावा मुख्यमंत्री का और दूसरा चेहरा नहीं: सुदर्शन


कांग्रेस विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन में फिर से आते हैं तो उनका हम स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के अलावा मुख्यमंत्री का और दूसरा कोई चेहरा नहीं है. वे जनता के चहेते हैं और जनता उनपर विश्वास करती है.'' सुदर्शन कुमार ने तेजस्वी यादव को आइना दिखाते हुए कहा कि महागठबंधन में सिर्फ़ आरजेडी ही नहीं कांग्रेस भी शामिल है. उन्होंने कहा, ''तेजस्वी यादव कांग्रेस विधायकों को भले ही तरजीह न देते हों लेकिन राहुल गांधी हमें तरजीह देते हैं और हमारी राय लेकर ही कोई फ़ैसला करते हैं.''


नीतीश कुमार मेरे दिल में रहते हैं: तौसिफ आलम


वहीं किशनगंज के बहादुरगंज से कांग्रेस पार्टी के विधायक तौसिफ आलम ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ महागठबंधन में शामिल होना चाहिए. बीजेपी ने लॉलीपॉप दिखाकर नीतीश कुमार को अपने पक्ष में किया. उन्होंने कहा, ''नीतीश कुमार मेरे दिल मे रहते हैं. वे महागठबंधन के नेता बने इससे अच्छी बात नहीं हो सकती.''