कांग्रेस ने राजधानी पटना में महंगाई-बेरोजगारी के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां
बिहार की राजधानी पटना में आज दो अलग-अलग राजनीतिक दलों ने महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक मंदी के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक मंदी के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन करते रहे. इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां चलाई.
महाराष्ट्र में सरकार गठन के सवालों पर सुशील मोदी बोले- देश को आजादी भी आधी रात में मिली
पटना में कांग्रेस पार्टी के इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता घायल हो गए. पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सड़कों पर भगा-भगा के पीटा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस ने पानी की बौछारें चलाईं और आंसू गैस के गोले भी दागे.
लालू यादव से रिम्स में मिले बीजेपी MLC टुन्ना पांडेय, मुलाकात को लेकर कहा- राजनीति से कोई संबंध नहीं
दूसरी तरफ, पटना के राजेन्द्र नगर में पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (जाप) के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई, पटना जलजमाव और बेरोजगारी के मुद्दों पर प्रदर्शन किया. जाप के कार्यकर्ता राजभवन तक मार्च निकालने की तैयारी में थे. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. इस दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई और आंसू गैस के गोले दागे.
यह भी पढ़ें-
केंद्रीय मंत्री ने पहले कहा- मनोज तिवारी CM बनें, फिर दी सफाई, AAP बोली- हमें वॉक ओवर मिला
झारखंड चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, किसान कर्जमाफी का वादा, पढ़ें खास बातें