बिहार: कांग्रेस का नीतीश कुमार को ऑफर, अगर बीजेपी का साथ छोड़ें तो बात हो सकती है
नीतीश कुमार को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा, ''नीतीश कुमार हमेशा से हमारे गठबंधन में थे. उन्होंने गलती की. आज कल उनके बयान से यह लगता है कि उन्हें भी अपनी गलती का अहसास है. वे कल तक नोटबंदी को सही कह रहे थे...आज नोटबंदी को गलत बता रहे हैं.''
नई दिल्ली: बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार अगर बीजेपी का साथ छोड़ते हैं तो उन्हें फिर से महागठबंधन में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है. गोहिल के इस बयान पर बिहार से कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने कहा है, ''ये तो राहुल गांधी गांधी तय करेंगे. लेकिन हमारे पास जो अभी टारगेट है वो बीजेपी को 2019 में सत्ता से बाहर करना है. अगर बड़ी बुराई को हराना है तो हमारा गठबंधन जितना मजूबत हो, वह हमारे लिए बेहतर है.''
आज दिल्ली में राहुल गांधी से बिहार के कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की. मुलाकात के बात एबीपी न्यूज़ से बातचीत में रंजीता रंजन ने यह बात कही. नीतीश कुमार को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा, ''नीतीश कुमार हमेशा से हमारे गठबंधन में थे. उन्होंने गलती की. आज कल उनके बयान से यह लगता है कि उन्हें भी अपनी गलती का अहसास है. वे कल तक नोटबंदी को सही कह रहे थे...आज नोटबंदी को गलत बता रहे हैं.'' रंजीत रंजन ने कहा, ''एक बड़ी बुराई को हराने के लिए डिस्कशन का पार्ट हो सकता है.''
बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर रंजीत रंजन ने कहा, ''ये तो नीतीश कुमार को तय करना है कि बीजेपी ने विशेष राज्या का दर्जा दिया कि नहीं. बिहार की यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया कि नहीं. हर सेक्टर में सिर्फ नीतीश जी को ही इग्नोर नहीं किया जा रहा है बल्कि जनता के साथ भी इंसाफ नहीं किया जा रहा है.''