पटना: तीन राज्यों में चुनावी जीत के बाद कांग्रेस उत्साह में है और इसका असर बिहार में भी दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार की वजह हनुमान जी की जाति बताना बताया गया है.


पोस्टर में कहा गया है कि हनुमान जी की जाति बताने की वजह से बीजेपी इन तीनों राज्यों में भष्म हो गई. पटना के बेली रोड पर दर्जनों ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें ये बताया गया है कि इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी को हराकर कांग्रेस की तरफ से पवन सुत हनुमान मुख्यमंत्री बने हैं. पोस्टर के जरिये ये दावा किया जा रहा है कि 2019 में बीजेपी की लंका को भी हनुमान जी खाक कर देंगे.



तीन राज्यों में बीजेपी को हराने के बाद अगले ही दिन योगी आदित्यनाथ पटना में थे, उस दिन भी कुछ इसी तरीके के पोस्टर लगाए गए थे हालांकि उन्हें जल्द ही उतार लिया गया. लेकिन एक बार फिर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से जिस तरह से पोस्टर वॉर किया जा रहा है उससे इतना तो साफ है कि कांग्रेस इस मुद्दे को छोड़ने के मूड में नज़र नहीं आ रही है.


इसी साल सितंबर के महीने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं की जाति बताते हुए पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाए थे जिसके जवाब में बीजेपी ने अपने नेताओं को भारतीय बताते हुए पोस्टर लगाए. इसके कांग्रेस ने राहुल गांधी को शिवभक्त बताते हुए अपने नेताओं का धर्म बताया था.


यह भी देखें