पटना: बिहार में कुल कोरोना संक्रमित प्रवासियों की संख्या 416 है. जिनमें 358 वो प्रवासी हैं जो ट्रेन परिचालन शुरू किए जाने के बाद बिहार पहुंचे हैं. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने चार मई से 14 मई तक के प्रवासियों की डेटा रिलीज किया है.


बिहार में 14 मई की रात तक कुल संक्रमितों की संख्या 999 थी. हालांकि 15  मई की सुबह पांच नए मामले आए हैं. जिससे अब कुल संख्या 1005 हो चुकी है. चार मई से 14 मई तक ट्रेन से कुल दो लाख 77 हजार प्रवासी बिहार आ चुके है.वही बसों से कुल 65 हजार बिहार आये हैं.


बाहर से आये प्रवासियों से कोरोना खतरा बढ़ा!


बिहार में 14 मई तक कुल 999 कोरोना पॉजिटिव हैं .जिनमें चार मई के बाद बिहार आये 358 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं. ये आंकड़ा तब है जब मात्र 7500 प्रवासी मजदूरों का ही सैम्पल टेस्ट हुआ है. चार मई के पहले बिहार के 29 जिले कोरोना प्रभावित थे जबकि आज सभी 38 जिलों तक कोरोना पहुंच चुका है. चार मई तक संक्रमितों की संख्या 529 थी जबकि 15 मई तक यह आंकड़ा 1000 को पार जा चुका है. हालांकि अबतक 411 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.



वहीं बिहार सरकार की माने तो कहीं ना कहीं प्रवासी मजदूरों के बिहार आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. बिहार सरकार की तरफ से बैठक में समीक्षा की गयी. सीएम नीतीश कुमार ने प्रवासियों के लिए जोन के हिसाब से टेस्टिंग और क्वॉरंटीन किए जाने के रणनीति बनाने का निर्देश दिया है.


इसके अलावा उन्होंने कहा है कि अधिकारी बस-ट्रेन के अलावा प्रवासियों को लाने के लिए छोटी गाड़ियों का प्रयोग भी करें. गौरतलब है कि ट्रेन परिचालन शुरू किए जाने के बाद भी बड़ी संख्या में प्रवासी पैदल चल रहे हैं और आए दिन सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.


जाने किस जिले में कितने संक्रमित प्रवासियों की संख्या है (4 मई से 15 मई तक आए संक्रमित प्रवासियों की लिस्ट है)अरवल - 7
बाँका- 7
बेगूसराय-30
भागलपुर-15
दरभंगा-9
पूर्वी चंपार- 4
गया-2
कटिहार-1
ख़गड़िया-32
किशनगंज-6
मधेपुरा-7
मधुबनी-12
मुंगेर-17
मुजफ्फरपुर-15
नालंदा-25
नवादा-18
पटना 28
पूर्णिया-10
रोहतास-16
सहरसा-11
समस्तीपुर-8
सिवान-6
वैशाली-1
औरंगाबाद-4
भोजपुर-9
गोपालगंज-4
शेख़पुरा-9
सुपौल-6
जहानाबाद-16
सारण-2
बक्सर-3
जमुई-1
कैमूर-1
लखीसराय-1
वेस्ट चंपारन-14


ये भी पढ़ें-


कोरोना वायरस: अमेरिका में 30 लाख लोग और हुए बेरोजगार, छंटनी जारी रहने की आशंका


यूपी: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब केमिस्ट को हर दिन बताना होगा खांसी, जुकाम, बुखार की कितनी दवाएं बेची