बिहार: जमुई के ग्रामीण बैंक से हथियार के बल पर 8.80 लाख रुपये लूटकर अपराधी हुए फरार
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना के मटिया बाजार स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की एक शाखा से अपराधियों ने हथियार के बल पर मंगलवार को 8.80 लाख रुपये लूट लिये. अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
जमुई: जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना के मटिया बाजार स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की एक शाखा से अपराधियों ने हथियार के बल पर मंगलवार को 8.80 लाख रुपये लूट लिये. अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि पांच—छह नकाबपोश बदमाशों ने मंगलवार को बैंक की शाखा में प्रवेश किया. बदमाशों ने सभी बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और जबरन बैंक चेस्ट की चाभी लेकर 8.80 लाख रुपये लूट लिए.
सुभाष कुमार सिंह ने आगे बताया कि अपराधियों ने बैंक से फरार होने के पहले वहां लगे सीसीटीवी की हार्ड डिस्क को नष्ट कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बैंक शाखा प्रबंधक अनवर अंसारी ने इस मामले में स्थानीय थाने में एफआईआर कराई है. उन्होंने बताया कि जमुई के पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने वारदात स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.