पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक कस्टम ऑफिसर को पुलिस के साथ उलझना महंगा पड़ गया. मामला पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र कुर्जी एरिया का है जब कस्टम ऑफिसर के साथ पुलिसकर्मी की भिड़न्त हो गई.पाटलिपुत्र थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और कस्टम अधिकारी अखिलेश कुमार को अपने साथ थाने ले आए.


क्या है मामला


पटना जिला मुख्यालय कस्टम में इंस्पेक्टर पद पर तैनात अखिलेश कुमार के करीबी को कुर्जी मोड़ पर कुछ पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया.अखिलेश कुमार अपने करीबी के बुलावे पर वहां पहुंचे और अपने पद की धौंस दिखाते हुए पुलिसवालों से भिड़ गए.वहीं पटना के सिटी एसपी अमरकेस डी ने बताया कि इस घटना में एक पुलिस वाले को काफी चोट आई है. जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि पुलिस के साथ मारपीट और कानूनी मामले में उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस इस मामले उचित कार्रवाई करेगी.


कोरोना महामारी को लेकर पूरा देश में लॉकडाउन है और सरकार इसे सख्ती से पालन करा रही है. पुलिस वाले अपने अलग अंदाज से आमजन के दिलों को जीत रहे हैं और जो नहीं मान रहे उसे सबक सिखा रहे हैं. पटना में लॉकडाउन के पालन के लिए आम जनता पर डंडे बरसाये जा रहे हैं.


रविवार को बीजेपी के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार के साथ पुलिस की बदसलूकी चर्चा में रही. बीजेपी ने बिहार के डीजीपी से पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी. आरोप है कि राकेश कुमार जो अपने घर से पैदल ही कुछ जरूरी सामान लेने निकले थे उन्हें पुलिस द्वारा रोका गया और सफाई देने के बावजूद उनको डंडे से पीटा गया.


Coronavirus: दिल्ली सरकार का सैनिटाइज़ेशन अभियान शुरू, जापानी मशीनों से सैनिटाइज़ किए जाएंगे रेड-ऑरेंज जोन के इलाके

नोएडा: लॉकडाउन में सैकड़ों गरीबों का पेट भर रही है राजेश चमोली और उनकी टीम